Blogging Kya Hai 2023 In Hindi | ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है ?

2

ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है ? | Blogger Kya Hai

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है इन सभी चीज़ों के बारे में हम आपको कंपलीट इन्फॉर्मेशन इस आर्टिकल में देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

ब्लॉगिंग कैसे करते हैं ? | Blogging Kaise Karte Hain

अगर आप हमारी इस वेबसाइट पर आए हैं तो आप ज़रूर ब्लॉगिंग करना चाहते होंगे और आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहते होंगे अगर हम किसी कार्य में प्रोफेशनल हैं और किसी कार्य करने में हम अपनी सारी बेस्ट स्किल लगाते हैं या इस्तेमाल करते हैं तो हम उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं । प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करने से पहले हम आपको ब्लॉगिंग का थोड़ा Idea देना चाहते हैं जिससे आप ब्लॉगिंग अच्छी तरह से कर पाएंगे ।

ब्लॉग क्या होता है ? | Blog Kya Hota Hai

ब्लॉग क्या होता है - ब्लॉग का अर्थ होता है एक तरह की वेबसाइट जिस पर लोग अपने विचारों को प्रकट करते हैं तथा वे अपनी स्किल्स को दूसरों के सामने प्रकट करते हैं । दुनिया के लाखों करोड़ों लोग जो अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए गूगल के सर्च इंजन पर सर्च करते हैं और वह सोचते हैं कि सर्च इंजन उनकी समस्याओं का समाधान निकालता है तो आप गलत सोच रहे हैं यहां पर हम जैसे लोग ही अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को गूगल पर पोस्ट करते हैं ।

ब्लॉगिंग क्या है ? | Blogging Kya Hai

ब्लॉगिंग क्या है - ब्लॉगिंग एक वेब पेज होता है जिसमें ब्लॉग पोस्ट या content मौजूद होते हैं और जब हम ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उसे ही ब्लॉगिंग कहा जाता है जिस व्यक्ति के पास लिखने की अच्छी स्किल्स होती है वही ब्लॉगिंग कर सकता है । ब्लॉग पोस्ट के लिखने के कार्य को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है ।

ब्लॉग संबंधित ज़रूरी परिभाषाएं

आज हम आपको ब्लॉग से संबंधित सभी ज़रूरी परिभाषा को बताएंगे कृपया ध्यान से पढ़ें ।

ब्लॉगर की परिभाषा | Definition Of Blogger

ब्लॉगर की परिभाषा - ब्लॉगर्स वह इंसान होता है जो अपने ब्लॉग का मालिक होता है और जो अपने ब्लॉगर्स में आर्टिकल लिखकर गूगल पर पोस्ट करता है और हम जैसे लोगों को नई प्रकार की जानकारियां देता है ।

ब्लॉग की परिभाषा | Definition Of Blog

ब्लॉग की परिभाषा -  ब्लॉग एक प्रकार की डायरी होती है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध होता है। जहां पर हम सभी आवश्यक जानकारी को पढ़ सकते हैं ।

ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा | Blog Post Definition

ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा -  ब्लॉग पोस्ट जहां पर हम अपने ब्लॉग को पोस्ट करते हैं और जो अभी आप आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह भी हमारे द्वारा लिखा गया है इसे ही ब्लॉग पोस्ट कहते हैं ।

ब्लॉगिंग की परिभाषा | Definition Of Blogging

ब्लॉगिंग की परिभाषा - ब्लॉगिंग का अर्थ होता है जब हम अच्छी तरह से कार्य करते हैं और हम अपने रोजाना ब्लॉग को पोस्ट करते हैं । जैसे कि अच्छे ब्लॉग पोस्ट को सबके सामने प्रस्तुत करना, शेयरिंग करना, SEO करना इत्यादि जब हम इन सभी कार्य को करते हैं तो इसे ब्लॉगिंग कहा जाता है । अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके पास अच्छी खूबियां होनी चाहिए या फिर आप किसी दूसरे के द्वारा भी सीख सकते हैं ।

ब्लॉगिंग के प्रकार | Types Of Blogging

अब हमने आपको सभी संबंधित ज़रूरी परिभाषा बता दी है और अब आपको थोड़ा बहुत ब्लॉगिंग के बारे में आईडिया हो गया होगा क्या आपको पता है कि प्रोफेशनल ब्लॉगिंग किसे कहा जाता है ? जैसे कि आपको मैंने पहले भी बताया है कि जब हम किसी चीज़ को प्रोफेशनली तरीके से काम करते हैं तो इसका मतलब होता है कि हम कुछ इनकम जनरेट करना चाहते हैं तो इसी तरह से ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी में डिवाइड किया जा सकता है ।

1. Personl And Hobby Blogging

2. Professional Blogging

1. Personal Blogging

Personal Blogging - पर्सनल ब्लॉग उसे कहते हैं जिनका मकसद पैसे कमाना नहीं होता और बस उन्हें लिखना पसंद होता है और वह अपनी लिखी हुई जानकारी को दूसरों के सामने प्रकट करना चाहते हैं पर्सनल ब्लॉगिंग किसी भी तरह की हो सकती है जब लोग अपने एक्सपीरियंस को दूसरों के सामने प्रकट करना चाहते हों वह अपने बारे में ही बताते हों या दूसरों के बारे में पर्सनल ब्लॉगिंग का मकसद कभी भी पैसे कमाना नहीं होता पर्सनल ब्लॉग बस टाइम पास के लिए की जाती ।

2. Professional Blogging

Professional Blogging - प्रोफेशनल ब्लॉगिंग उसे कहा जाता है जब लोगों का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना का होता है और वह अपने एक्सपीरियंस को लोगों के सामने इसलिए शेयर करते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें आब आप सोच रहें हैं कि क्या हम प्रोफेशनल ब्लॉगर लिखकर के पैसे कमा सकते हैं जी हां, आप सही सोच रहें हैं कि प्रोफेशनल ब्लॉगर बनकर करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं ।

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग क्या है ? | Professional Blogging Kya Hai

अब आपको ब्लॉगिंग के बारे में सब कुछ समझ में आ गया होगा अब हम आपको बताएंगे कि क्या प्रोफेशनल ब्लॉगिंग किसी प्लानिंग के साथ किया जाता है अगर आपको लिखने का शौक है या फिर आपके पास कोई skills है तो ही आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास पहले से ही प्लान होना चाहिए आप तभी जाकर प्रोफेशनल ब्लॉगिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

ब्लॉगिंग यह नहीं होती कि आपने आज करना स्टार्ट कर दिया और आपकी कल से Earning होने लग जाएगी ब्लॉगिंग करने के लिए आपको थोड़ा बहुत धैर्य रखना पड़ता है क्योंकि ब्लॉगिंग के कैरियर में टाइम तो लगता है परंतु आपको आने वाले टाइम में ज़रूर सक्सेस मिलती है इसलिए आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में धैर्य रखना बहुत ज्यादा जरूरी है ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आपको मेहनत और पेशेंस रखना पड़ता है तभी आप ब्लॉगिंग के कैरियर में सक्सेस पा सकते हैं ।

प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको पहले यह सोचना पड़ता है कि क्या मैं प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लायक हूं क्योंकि प्रोफेशनल ब्लॉगर में आपको ज्यादा मेहनत करने की ज़रूरत पड़ती है और आपको धैर्य भी रखना पड़ता है आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे हम प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते हैं कृपया नीचे दी गई टिप्स को ध्यान से पढ़ें ।

Copy Cut ना करें - प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने की सोच रहे हैं तो आप को कभी भी दूसरों के आर्टिकल्स को कॉपी नहीं करना होता है इसमें आपको खुद के द्वारा लिखे गए आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं अगर आप दूसरों के आर्टिकल को पब्लिश करते हैं तो आपकी कभी भी ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं करेगी जिससे आपकी अर्निंग भी नहीं होगी इसलिए कॉपी, कट करके अपना टाइम वेस्ट ना करें ।

Unique बनें - यहां पर यूनिक बनने का अर्थ है कि आप जो भी अपने आर्टिकल्स लिखेंगे आपको उस आर्टिकल्स को सबसे अलग रखना है अगर आपका आर्टिकल्स दूसरे आर्टिकल से मैच होगा तो लोग इतना इंटरेस्ट नहीं रखेंगे और ना ही आपकी ब्लॉग पोस्ट कभी फर्स्ट नंबर पर रैंक कर पाएगी इसलिए आपको हमेशा अपना आर्टिकल यूनिक रखना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसको पढ़ें और आपकी वेबसाइट पर जल्दी से ट्रैफिक आए ।

दूसरों के blogs को ज्यादा से ज्यादा पढ़े -  अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं और आपको किसी टॉपिक पर इतना नहीं पता तो आप दूसरों के blogs को पढ़कर अपने कंटेंट लिख सकते हैं बस आपको दूसरों के ब्लॉग को पढ़कर अधिक से अधिक जानकारी अपने मन में बनाए रखनी होती है और फिर जब आपको किसी चीज़ के बारे में ज्यादा पता चलता है तो आप उसे अपने तरीके से लिख सकते हैं ।

Income sources बढ़ाएं - अगर आपको लग रहा है कि आपके ब्लॉग से इतनी ज्यादा अर्निंग नहीं हो रही है तो आप अपने इनकम सोर्सेस को बढ़ा सकते हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग,स्पॉन्सर्ड पोस्ट एंड paid पोस्ट करके आप अच्छी earning कर सकते हैं ।

Spelling mistake को कम करें - अगर आप भी प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको अपनी स्पेलिंग मिस्टेक पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि लोगों को अच्छा नहीं लगता की गलत जानकारियों को पढ़ें इसलिए आप जब भी अपने आर्टिकल को लिखें आपको उसको दोबारा से चेक कर लेना चाहिए क्या पता उसमें कुछ मिस्टेक हो जिससे आपकी स्पेलिंग मिस्टेक भी सुधर जाएगी और आपको पता भी चल जाएगा कि मैंने अपना आर्टिकल कैसा लिखा है ।

Patience - ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आपको इतनी जल्दी सक्सेस नहीं मिलती है इसमें आपको बहुत ज्यादा धैर्य बनाए रखना पड़ता है क्योंकि आपकी ब्लॉगिंग पर इतनी जल्दी ट्रैफिक आना स्टार्ट नहीं होता इसमें आपको अपनी पोस्ट को फर्स्ट नंबर पर रैंक कराना होता है जो कि बहुत ही मुश्किल होता है अगर आप नियमित रूप से कार्य करते हैं तो आपकी वेबसाइट ज़रूर फर्स्ट नंबर पर आएगी ।

ब्लॉगिंग की पूर्ण जानकारी

हमें आशा है कि अब आपको ब्लॉगिंग के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा और आपको हमारे आर्टिकल को पढ़कर अच्छा लगा होगा हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि हम आपको अच्छे से अच्छी जानकारी उपलब्ध कराएं अगर आपको फिर भी कोई डाउट रह जाता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट लिख सकते हैं जिसका हम जल्दी से जल्दी आपको जवाब देकर आपके डाउट्स को खत्म करने की कोशिश कर पाऐं । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो हमें फॉलो करते रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
    Also if you are planning for any trip in the future then you can book your ticket with us AirfareBuzz.com at a very cheaper price.
    book cheap airline tickets

    जवाब देंहटाएं
  2. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
    Digilearn aim to create Tech Professionals with expertise of digital marketing, coding, Graphic Designing and Animation by providing best knowledge of the subject. Our expert trainers having good knowledge and expertise in their domain.
    They are also updated as per the market and have already trained thousands of students. We are located at Sharda Road, Meerut.
    Digital Marketing Course in Meerut

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें