बिना गूगल ऐडसेंस के वेबसाइट पर एड्स कैसे लगाएं ?
हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएंगे कि बिना गूगल ऐडसेंस के वेबसाइट पर एड्स कैसे लगाएं ? तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि बिना गूगल ऐडसेंस के अपनी ब्लॉगर वेबसाइट पर विज्ञापन कैसे लगाएं और तुरंत पैसे कमाना शुरू करें बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी ब्लॉग वेबसाइट बना तो लिए हैं लेकिन उनको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वह लोग पैसे कमा नहीं पाते हैं इसीलिए मैं आपके लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आया हूँ जहां से आप अपनी वेबसाइट के अंदर तुरंत विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं दोस्तों गूगल ऐडसेंस में आपको तुरंत अप्रूवल भी नहीं मिलता है लेकिन यहां पर आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जैसे ही आपकी 5 डॉलर इनकम होती है आप उसे Paypal में ट्रांसफर कर सकते हैं आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट में भी भेज सकते है इस प्लेटफॉर्म का नाम है PropellerAds दोस्तों गूगल ऐडसेंस में जब तक आपका 100 डॉलर नहीं हो जाता तब तक आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आता है और हर महीने की 20 तारीख़ को गूगल ऐडसेंस का पैसा आता है लेकिन यहां पर आपको हफ्ते में भी पैसे आ जाता है तो किस तरीके से आपको PropellerAds में अकाउंट बनाना है इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए जान लेते हैं कैसे करना है ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बारे में PropellerAds टाइप करके सर्च कर लेना है और PropellerAds की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है या फिर आप लिंक propellerads.com पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद I'm A Publisher के सामने वाले Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको अकाउंट टाइप में Individual ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना First Name और Last Name डालना है उसके बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपनी सिटी डालना है उसके बाद आपको अपना कम्पलीट एड्रेस डाल देना है उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको What Traffic do you want to monetize के ऑप्शन पर क्लिक करके I have a website and want to monetize its audience वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डाल देना है याद रहे आपको फ्री वाला सब डोमेन नहीं डालना है उसके बाद आपसे पूछा जाता है कि आपने इससे पहले कभी भी किसी एड्स नेटवर्क के साथ काम किये हैं अगर आपने किया है तो उसका नाम डालना है जैसे Google AdSense उसके बाद आप जिस भी एड्स फॉरमेट को दिखाना चाहते हैं उसके सामने वाले बॉक्स को चेकमार्क कर देना है उसके बाद I Accept के बॉक्स को चेकमर्क करके Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके ईमेल आईडी पर PropellerAds की तरफ से एक लिंक जाता है आपको उस लिंक पर क्लिक करना है और आपको अपना पासवर्ड सेट कर लेना है उसके बाद PropellerAds में लॉगिन हो जाना है अब आपको Add Your Site के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है एक बार फिर मैं आपको बता देता हूँ कि आपका फ्री डोमेन नहीं होना चाहिए कस्टम डोमेन होना चाहिए तभी आप इससे पैसे कमा सकते हैं www.samreeninstitute.com इस तरीके से आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है उसके बाद Add Site के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको इन्सर्ट कोड ऑप्शन को सेलेक्ट करके कोड को कॉपी कर लेना उसके बाद आपको अपनी ब्लॉगर के अंदर Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Edit HTML के ऑप्शन पर क्लिक करके Head टैग के बिल्कुल नीचे कोड पेस्ट करके सेव कर देना है उसके बाद अगर आपको सेव करते समय एरर शो करे तो आपको कोड के क्लोज टैग से पहले स्लैश लगाकर सेव कर देना है कुछ इस तरीके से /> सेव करने के बाद PropellerAds के डैशबोर्ड पर जाकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आपकी वेबसाइट ऐड हो जाती है और आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है अब आपको Add Zone के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Get Tag के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद कोई भी ऐड का नाम टाइप करके बॉक्स को अनचेकमार्क करके Get Tag के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और कोड को कॉपी कर लेना है ।
अब आपको दोबारा से अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जाना है उसके बाद Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Edit HTML के ऑप्शन पर पर क्लिक करना है उसके बाद Head टैग के बिल्कुल नीचे कोड को पेस्ट करके सेव कर देना है इतना करते ही आपकी वेबसाइट में एड्स दिखनी शुरू हो जाएगी और आपकी कमाई भी होने लगेगी 5 डॉलर होने के बाद आप अपने Paypal अकाउंट में पैसे को भेज सकते हैं इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट में बिना गूगल ऐडसेंस के भी कमाई कर सकते हैं ।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल का पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं