Website Ka SEO Kaise Karen | वेबसाइट का SEO कैसे करें ?

2

वेबसाइट का SEO कैसे करें ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएंगे कि वेबसाइट का SEO कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते हैं ।

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि SEO क्या है, SEO कैसे करते हैं, और मैं कैसे अपनी वेबसाइट के लिए SEO करता हूँ जिससे मेरी वेबसाइट पर गूगल से ऑर्गेनिक ट्रैफिक आती है सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मेरी वेबसाइट की कुछ पोस्ट गूगल के सबसे टॉप पर रैंक करती है जिसकी वजह से मेरी वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगी है पहले मैं लगभग 2 सालों से ब्लॉगर पर काम किया लेकिन गूगल ऑर्गेनिक ट्रैफिक बिल्कुल ज़ीरो थी अभी 2 महीने पहले से ही मेरी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगी तो इन सभी चीज़ों के बारे में आपको कम्पलीट इंफॉर्मेशन देने वाला हूँ इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि SEO क्या है ? SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन होता है सर्च इंजन जैसे कि Google, Yahoo, Bing इत्यादि यह सब सर्च इंजन हैं ऑप्टिमाइज़ेशन मतलब यदि आपने अपनी वेबसाइट में कोई पोस्ट डाला है तो गूगल को कैसे पता चलेगा कि किस टॉपिक के ऊपर आपने पोस्ट डाला है तो उसके लिए आप अपनी पोस्ट को इंडेक्स करवाते हैं तो गूगल का रोबोट आपकी पोस्ट को पड़ता है और आपकी पोस्ट को इंडेक्स करता है और आपकी पोस्ट का SEO चेक करता है यदि SEO सही है तो आपकी पोस्ट रैंक करने लगती है लेकिन मैं आपको एक बात क्लियर बता दूं कि यदि आपके वेबसाइट की स्पीड ही स्लो है भले ही आप कितना भी अच्छा आर्टिकल लिखें हैं उसका कोई मतलब नहीं है आपकी जब पोस्ट ही जल्दी ओपेन नहीं होगी तो रैंक कैसे करेगी 10 सेकंड के अंदर आपकी पोस्ट ओपेन हो जानी चाहिए कोई भी यूज़र अगर आपकी पोस्ट पर क्लिक करता है तो आपकी पोस्ट सबसे तेज़ ओपेन होनी चाहिए यूज़र को जब कोई जल्दी में ज़रूरी इंफॉर्मेशन लेनी होती है तो यूज़र उसी वेबसाइट को ओपेन करता है जो बहुत जल्द ओपेन हो जाती है ।

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि वेबसाइट की स्पीड स्लो होने का कारण यह होता है कि यदि आपने हॉस्टिंग सस्ती और खराब खरीदी है तो इस वजह से भी आपके वेबसाइट की स्पीड स्लो होगी वेबसाइट की स्पीड सबसे मेन चीज़ होती है SEO के लिए अगर आपके वेबसाइट की स्पीड अच्छी है तो आपकी वेबसाइट बिना SEO के भी रैंक करेगी लेकिन आपके वेबसाइट में SEO भी होना चाहिए अब आपको पता चल ही गया होगा कि SEO क्या है अब हम SEO के प्रकार के बारे में जान लेते हैं मतलब यह कि SEO कितने टाइप्स के होते हैं ? SEO 3 प्रकार के होते हैं (1) Technical SEO (2) On-Page SEO (3) Off-Page SEO टेक्निकल SEO में आता है जैसे कि आपकी हॉस्टिंग आपके वेबसाइट की हॉस्टिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए तो मेरा कहना है कि आप Hostinger से हॉस्टिंग खरीदें जो आपको सस्ते में भी मिल जाएगी और इसकी स्पीड भी बहुत अच्छी है Hostinger की हॉस्टिंग खरीदने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साइड बार में Hostinger के बैनर पर क्लिक करके Hostinger से हॉस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं अगर आप यहां से खरीदते हैं तो आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है अगर आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लानी है तो थोड़ा बहुत इन्वेस्ट तो करना होगा आपके वेबसाइट की स्पीड तभी तेज़ होगी जब आपकी हॉस्टिंग अच्छी होगी आप मेरी ही वेबसाइट को ओपेन करके देख सकते हैं कि मेरी वेबसाइट कितनी तेज़ ओपेन होती है यह सब तो रहा टेक्निकल SEO के अंदर अगर आप चाहें तो GoDaddy से भी हॉस्टिंग ले सकते हैं ।

अब हम यह जान लेते हैं कि On-Page SEO क्या होता है ? On-Page SEO मतलब जो पोस्ट आप लिख रहे हो उसमें कीवर्ड कैसे फाइंड करना है कीवर्ड फाइंड करने के बाद उसको कहाँ-कहाँ पेस्ट करना है आपको इंटरनल लिंकिंग करना है एक्सटर्नल लिंकिंग करना है और कीवर्ड को पोस्ट के अंदर किस जगह कितनी बार डालना है यह सब जानना होता है सबसे पहले आपको कीवर्ड फाइंड करना है ubersuggest से आप कीवर्ड फाइंड कर सकते हैं Search Volume, SEO Difficulty, Paid Difficulty, Cost Per Click (CPC) यह सब देख कर ही कीवर्ड को सेलेक्ट करना है उसके बाद पोस्ट के टाइटल में उसे पेस्ट करना है उसके बाद हैडिंग में भी उसे पेस्ट करना है उसके बाद शुरू के पैराग्राफ में भी पेस्ट करना है उसके बाद थम्बनेल के अंदर भी कीवर्ड को पेस्ट कर देना है मेटा टैग डिस्क्रिप्शन के अंदर भी आपको कीवर्ड डाल देना है सारी चीज़ें अच्छे से करने के बाद पोस्ट को पब्लिश कर देना है ।

अब हम जान लेते हैं कि Off-Page SEO क्या होता है ? अगर आपके डोमेन की अथॉरिटी अच्छी है तो आपको Off-Page SEO करना ज़्यादा ज़रूरी नहीं है लेकिन अगर आप Off-Page SEO करेंगे तो इसमें आपका ही फायदा है इसमें आता है Backlinks कमेंट के ज़रिये आप बैकलिंक बना सकते हैं या फिर किसी वेबसाइट में आप अच्छे खासे पोस्ट डालकर भी बैकलिंक बना सकते हैं Off-Page SEO में यह भी आता है कि आप अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें जिस तरीके से मैंने आपको बताया है उसी तरीके से मैं भी अपनी वेबसाइट में SEO करता हूं अगर आप इस तरीके से अपनी वेबसाइट में SEO करते हैं तो आपके वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगेगी इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट में SEO कर सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

-: अधिक आर्टिकल पढ़ें :-

गूगल एड्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें