Mobile Se ID Card Kaise Banaye | मोबाइल से ऑनलाइन फ्री ID Card बनाएं

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप बिना किसी डिजाइन स्किल के मोबाइल फोन से ऑनलाइन ही फ्री में आईडी कार्ड बनाएंगे इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


ID Card Kaise Banaye | मोबाइल से ऑनलाइन ID Card बनाएं

Mobile Se ID Card Kaise Banaye


सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।


वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।




अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 25 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Free ID Card Maker Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Free ID Card Maker Online क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।




अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और Choose Theme Color वाले ऑप्शन से आपको सबसे पहले अपने आईडी कार्ड का थीम कलर सेलेक्ट करना है अपने हिसाब से उसके बाद Company Name वाले बॉक्स में आप अपनी कंपनी का नाम या फिर संस्था का नाम डालेंगे और Employee Name वाले बॉक्स में आप अपने कर्मचारी या स्टूडेंट का नाम डालेंगे Designation वाले बॉक्स में आप कर्मचारी की पोस्ट डालेंगे अगर स्टूडेंट है तो उसकी कक्षा का नाम डालना है ।


अब आपको ID नंबर अपने हिसाब से डालनी है और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालनी है उसके बाद कंपनी या संस्था की वेबसाइट डालनी है और कर्मचारी या स्टूडेंट का कम्पलीट एड्रेस भरना है ।


अंत में आपको Browse के ऑप्शन पर क्लिक करके कर्मचारी या स्टूडेंट का फोटो अपलोड करना है इसी तरीके से अगर आपको और भी लोगों का आईडी कार्ड बनाना है तो आप + Add New Card के ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे लोगों की डिटेल्स को भी इसी तरीके से ऐड कर सकते हैं अगर कोई कार्ड आपको डिलीट करना है तो आप X के ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट भी कर सकते हैं पूरी डिटेल्स सही तरीके से भरने के बाद Print के ऑप्शन पर क्लिक करके डायरेक्टली प्रिंट और सेव कर सकते हैं ।


इस टूल की सबसे ख़ास बात यह है कि आप बिना किसी डिज़ाइन सॉफ्टवेयर की मोबाइल से ऑनलाइन ही आईडी कार्ड को बना सकते हैं और A4 पेज में 9 कार्ड एक साथ अलग अलग कलर में बना सकते हैं आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत नहीं पड़ती है प्रोसेसिंग केवल आपके ब्राउज़र में ही होती है आपका कोई भी डाटा हमारे सर्वर पर नहीं जाता है ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)