YouTube Par Video Kaise Upload Karen | यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें ?

0

How To Upload Video On YouTube | यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में मैं हूँ आपके साथ अहमद आज़मी और आज हम आपको बताएँगे कि YouTube चैनल पर सही तरीके से वीडियो अपलोड कैसे करें ? किस तरीके से आपको YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय Title, Thumbnail, Description, Tags डालने हैं इसकी कम्पलीट जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

YouTube Par Video Kaise Dale | YouTube चैनल पर सही तरीके से वीडियो कैसे अपलोड करें ?

यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से YouTube एप्लीकेशन को ओपेन करना है और प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है और Upload A Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको अपनी उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपको सबसे पहले वीडियो का टाइटल डालना है और आपको अपनी वीडियो के लिए थंबनेल बनाकर अपलोड करनी है याद रहे आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाते समय वेरीफाई कर लेना है अगर बनाते समय वेरीफाई नहीं किया है तो अभी कर लें तभी जाकर आप वीडियो पर थंबनेल लगा पाएंगे जब तक आपका यूट्यूब चैनल वेरीफाई नहीं रहेगा तब तक आप थंबनेल नहीं लगा सकते हैं और न ही 15 मिनट से ज़्यादा की वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।

टाइटल आप किसी भी भाषा में रख सकते हैं आपके टाइटल के अंदर ऐसे वर्ड ज़रूर होने चाहिए जो यूट्यूब पर सर्च किये जाते हों जैसे YouTube Channel Par Video Upload Kaise Kare ? कुछ इस तरीके से आप टाइटल के अंदर वर्ड का इस्तेमाल करेंगे जिस भी चीज़ के ऊपर आप वीडियो बनाएंगे उसका नाम टाइटल के अंदर ज़रूर डालना है याद रहे आपको 100 अक्षर टाइटल के अंदर लिखने को मिलते हैं ।

अब आपको Add Description के ऑप्शन पर क्लिक करना है याद रहे डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आपको 5 हज़ार अक्षर मिलते हैं डिस्क्रिप्शन के अंदर आप अपने वीडियो के बारे में टाइप करेंगे डिस्क्रिप्शन डालने से आपकी वीडियो पर ज़्यादा व्यूज़ आते हैं डिस्क्रिप्शन भी आप हिंदी या इंग्लिश भाषा में लिख सकते हैं ज़्यादातर कोशिश आप यह करेंगे कि जो भी वीडियोज़ में आप डिस्क्रिप्शन डालेंगे वह डिस्क्रिप्शन आपको अपनी वीडियो से रिलेटेड ही डालना है तभी जाकर आपकी वीडियो पर ज़्यादा व्यूज़ आने के चांस रहते हैं डिस्क्रिप्शन के अंदर आप अपने सभी सोशल मीडिया के लिंक्स भी डाल सकते हैं आप किसी भी एफिलिएट नेटवर्क की लिंक भी डाल सकते हैं या फिर आप अपने किसी दूसरे वीडियो के भी लिंक को डाल सकते हैं ।

अब आपको Visibility के अंदर Public ऑप्शन को सेलेक्ट करना है अगर आपने वीडियो बच्चों के लिए नहीं बनाया है तो आपको No, It's Not Made For Kids वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद Age Restriction में No ऑप्शन को सेलेक्ट करके Upload Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपकी वीडियो अपलोड होनी शुरू हो जाती है अपलोड होने के बाद वीडियो अपलोडिंग का स्टेटस देखने के लिए आपको Libaray के ऑप्शन पर क्लिक करना और Your Videos के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपको Thumbnail और Tags डालने के लिए YouTube Studio के एप्लीकेशन को ओपेन करना है और Content ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद जो वीडियो आपने अपलोड की होगी वह आपको दिखेगी आपको उसके राइट साइड में 3 डॉट ऑप्शन पर क्लिक करके Edit Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ पेंसिल का आइकॉन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके थंबनेल अपलोड कर देनी है उसके बाद Tags ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी वीडियो से रिलेटेड टैग्स डालने हैं याद रहे आपको 500 अक्षर मिलते हैं टैग्स डालने के लिए थंबनेल और टैग्स डालने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इस तरीके से आप यूट्यूब चैनल पर सही तरीके से वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आप अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किए हैं तो आप हमारी वेबसाइट के नीचे होम पेज पर ही टेलीग्राम ग्रुप का लिंक दिया गया है आप उस पर क्लिक करके ग्रुप के अंदर ज्वाइन हो सकते हैं अगर आपको आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)