Signature Ka Size Kam Kaise Kare | ऑनलाइन हस्ताक्षर का साइज कम कैसे करें

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप अगर कोई सरकारी फॉर्म भर रहे हैं तो वहां पर आपको सिग्नेचर अपलोड करना पड़ता है आपको सिग्नेचर की साइज को कम करना पड़ता है तो किस तरीके से आप सिग्नेचर का साइज काम करेंगे इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


Signature Ka Size Kaise Kam Kare | ऑनलाइन हस्ताक्षर का साइज कम करने का आसान तरीका

Signature Ka Size Kam Kaise Kare

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।


वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।




अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 15 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Signature Size Reducer Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Signature Size Reducer Online क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।




अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और सिग्नेचर चुनें के ऑप्शन पर क्लिक आपको अपनी सिग्नेचर की फोटो को सेलेक्ट करना है जिसका साइज़ कम करना चाहते हैं ।


सिग्नेचर की फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको ओरिजिनल का प्रीव्यू दिखता है अब आपको Target Size के अंदर आपको अपनी उस साइज को डालना है जिस साइज में आपको चाहिए ऑटोमेटिक 15 टाइप होता है ।


सरकारी फॉर्म के हिसाब से साइज पहले से ही भरी होती है साइज को डालने के बाद Auto Adjust & Preview के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपको नई साइज का भी प्रीव्यू देखने को मिल जाता है Download के ऑप्शन पर क्लिक करके आप सिग्नेचर की कम की गई साइज को डाउनलोड कर सकते हैं इस तरीके से आप एक क्लिक में बहुत ही आसानी से सिग्नेचर की साइज को कम कर सकते हैं ।


इस टूल की सबसे खास बात यह है कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के सिर्फ अपने ब्राउज़र से ही यह सारा काम कर सकते हैं प्रोसेसिंग सिर्फ आपके ब्राउज़र में ही होती है आपका कोई भी डाटा हमारे सर्वर पर नहीं जाता है ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)