हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप एक प्रोफेशनल Salary Slip बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
Salary Slip Kaise Banate Hain | मोबाइल और कंप्यूटर से Salary Slip बनाना सीखें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।
वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।
अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 16 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Salary Slip Generator Tool वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Salary Slip Generator Tool क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।
अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और सबसे पहले आपको अपनी कंपनी का नाम डालना है उसके बाद कंपनी का एड्रेस डालना है इस तरीके Jan 2025 से महीने और साल को डालना है ।
Employee Details के अंदर सबसे पहले आपको कर्मचारी का नाम डालना है और कर्मचारी का आईडी नंबर डालना है उसका डिपार्टमेंट जो भी है उसे डालना है उसके पैन कार्ड का नंबर डालना है जिस महीने की सैलरी स्लिप आप बना रहे हैं उस महीने में बंदा कितने दिन काम किया है उसे डालना है जैसे 26 नंबर में ही डालना है ।
अब आपको कर्मचारी का बैंक विवरण भरना है जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड बैंक डिटेल्स भरने के बाद Earnings वाले सेक्शन में आकर Basic Salary डालनी है जो भी बन्दे की सैलरी हो उसे डालना है जैसे 15000 HRA अगर मिलता है तो उसे भी डालना है अगर नहीं मिलता है तो आप खाली रख सकते हैं ।
Bonus/OT के अंदर अगर आपको कंपनी से एडवांस पैसा मिला है या फिर मालिक ने ख़ुशी से आपको पैसा कुछ दिया है बोनस के तौर पर या ओवर टाइम उसे भी डालना है PF वाले ऑप्शन के अंदर जितना भी आपका PF कटा हुआ है उसे डालना है अगर नहीं कटा है तो खाली ही छोड़ सकते हैं सभी ऑप्शन को अपने हिसाब से ध्यान से भरकर Generate Salary Slip के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपकी सैलरी Slip बन जाती है Download PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके Save कर सकते हैं इस तरीके से आप Salary Slip बना सकते हैं ।
इस टूल की सबसे ख़ास बात यह है कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के Salary Slip को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं प्रोसेसिंग केवल आपके ब्राउज़र में ही होती है आपका कोई भी डाटा हमारे सर्वर पर नहीं जाता है ।
अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!




अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं