हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप एक प्रोफेशनल तरीके से Free में Invoice बनाएंगे इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
Invoice Kaise Banate Hain | Online फ्री Invoice बनाना सीखें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।
वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।
अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 17 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Free Invoice Generator Tool वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Free Invoice Generator Tool क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।
अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और Business Name और Business Address वाले बॉक्स में आपको अपने बिज़नेस का नाम और कम्पलीट एड्रेस डालना है उसके बाद बिज़नेस के मालिक का मोबाइल नंबर डालना है, GST नंबर अगर है तो डालें वरना इसे खाली भी छोड़ सकते हैं ।
अब आपको Bill To वाले बॉक्स में कस्टमर का पूरा नाम डालना है और कस्टमर का कम्पलीट एड्रेस डालना है, कस्टमर का मोबाइल नंबर डालना है, Invoice नंबर डालना है, इनवॉइस डेट डालनी है ।
इतना करने के बाद आपको बिज़नेस के मालिक का बैंक विवरण भरना है जैसे बैंक का नाम डालना है और अकाउंट नंबर डालना है, IFSC कोड डालना है, Item Description के अंदर आपको आइटम का नाम डालना है, Qty में आपको आइटम की क्वांटिटी डालनी है, Rate के अंदर आइटम का जो रेट है उसे डालना है, जितने परसेंट आइटम पर GST लग रही है उसे डालना है जैसे 18 केवल आपको नंबर में ही लिखना है % आपको नहीं लगाना है ।
इसी तरीके से आप जितने चाहें आइटम को ऐड कर सकते हैं Add Another Item के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी डिटेल्स को सही तरीके से भरने के बाद Print & Save Invoice के ऑप्शन पर क्लिक करके यही से डायरेक्टली प्रिंट और Save कर सकते हैं इस तरीके से आप फ्री में ऑनलाइन प्रोफेशनल इनवॉइस बना सकते हैं ।
इस टूल की सबसे खास बात यह है कि आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत नहीं पड़ती है आप सिर्फ और सिर्फ अपने ब्राउज़र से ही इनवॉइस को बना सकते हैं प्रोसेसिंग आपके केवल ब्राउज़र में ही होती है कोई भी डाटा हमरे सर्वर पर नहीं जाता है ।
अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!


.jpeg)

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं