How to Make a Resume on Mobile | मोबाइल से Resume बनाना सीखें

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही इंडियन फॉर्मेट में बहुत ही आसानी से और कम समय में Resume/CV बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


Resume Kaise Banaye Mobile Se | मोबाइल से CV कैसे बनाएं?


सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है और समरीन इंस्टिट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन करना है या फिर दी गई लिंक पर samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने में बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है ।


अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर आपको 1 नंबर पर CV Maker Tool Free के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप Resume बनाने वाले पेज पर आ जाते हैं आपको नीचे की तरफ स्क्रॉलिंग करके आना है और आपको Resume का पूरा फॉर्मेट दिखेगा बस आपको अपनी डिटेल्स को भरना है ।


सबसे पहले आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है Career Objective आपको नहीं भरना है जो है वही रहेगा क्योंकि की Career Objective Same ही रहता है उसके बाद आपको अपनी Academic Qualification डालनी है अगर ज़्यादा Qualification है तो आप अपने हिसाब से Add Row के ऑप्शन पर क्लिक करके Row को बढ़ा सकते हैं अगर कम Qualification है तो X के ऑप्शन पर क्लिक करके Row को डिलीट भी कर सकते हैं ।


अगर आपने कंप्यूटर का कोई भी कोर्स किया है तो उसे Professional Qualification में भर दें अगर नहीं किया है तो इसे आप डिलीट करदें या फिर कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है तो Basic Knowledge of Computer लिख सकते हैं ।


अब आपको अपना एक्सपीरियंस डालना है आपने किस कंपनी में कितने साल काम किया है और किस पोस्ट पर काम किया है और कब से कब तक काम किया है इन सभी डिटेल्स को Work Experience के अंदर भरना है ।


उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी को भरना है जैसे कि जन्मतिथि, पिता का नाम, जेंडर, मैरिटल स्टेटस, भाषा इत्यादि सभी पर्सनल डिटेल्स को भरने के बाद Declaration जो है वही रहने दें क्योंकि Declaration भी Same ही रहता है अब आपको सिग्नेचर के अंदर अपना नाम डालकर Download PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके फ़ोन के अंदर PDF फॉर्मेट में आपका Resume डाउनलोड हो जाता है इस तरीके से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से घर बैठे Resume बना सकते हैं ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)