आज के समय में हर किसी को अपनी इमेज को अलग-अलग फॉर्मेट में बदलने की ज़रूरत पड़ती है—चाहे वह PNG को JPG में करना हो, WebP को PNG बनाना हो या फिर HEIC को सामान्य इमेज में बदलना हो इसी ज़रूरत को आसान बनाने के लिए बनाया गया है हमारा Online Image Converter Tool, जो सिर्फ एक क्लिक में किसी भी इमेज को 15+ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर देता है ।
Image Converter Tool का इस्तेमाल कैसे करें?
यह टूल इस्तेमाल करना बेहद आसान है सबसे पहले आप Choose File बटन पर क्लिक करके अपनी इमेज अपलोड करें उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से वह फॉर्मेट चुनें जिसमें आप अपनी इमेज को कन्वर्ट करना चाहते हैं, जैसे PNG, JPG, WEBP, GIF, BMP आदि अब Convert Now बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद कन्वर्ज़न प्रोग्रेस बार आपको रियल-टाइम में प्रतिशत दिखाता रहेगा कन्वर्ज़न पूरा होते ही Download File बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी नई इमेज डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप नई इमेज कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो Clear बटन दबाकर टूल को रीसेट कर सकते हैं ।
Note: यह टूल 100% सुरक्षित है केवल आपके ब्राउज़र में ही सब कुछ प्रोसेस होता है आपका कोई भी डेटा सर्वर पर नहीं जाता है ।


अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं