PPT Ko PDF Kaise Kare | PPT को PDF कैसे बनाएं ?

0

PPT Ko PDF Kaise Banayen | PPT फाइल को PDF फाइल में कन्वर्ट कैसे करें ?

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूँ आपके साथ अहमद आज़मी और हम आपको बताएँगे कि PPT फाइल को PDF फाइल में कन्वर्ट कैसे करें ? इसकी कम्पलीट जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

Table of Contents

PPT Kya Hota Hai | PPT क्या होता है ?

PPT का पूरा नाम PowerPoint Presentation होता है जिसमें प्रेजेंटेशन बनाकर बड़ी से बड़ी कंपनी को दिखाया जाता है प्रेजेंटेशन देखने के बाद ही कंपनी यह फैसला लेती है कि आपको काम देना चाहिए या नहीं तो इसीलिए जितनी ज़्यादा अच्छी आप PPT बनाते हैं आपको काम मिलने का उतना ही चांस बढ़ जाता है अगर हम प्रिंटिंग लाइन में देखें तो वहां पर कंपनी में PPT कुछ इस तरीके से बनती है पहले कोई भी बोर्ड लगने से पहले वहां का फोटो क्लिक किया जाता है जिसमें बोर्ड का साइज़ भी पता चलता है और उस फोटो को PPT में Before लिखकर लगाया जाता है और साइज़, बोर्ड के प्रकार यह सारी चीज़ें डाली जाती है और उस PPT को देखकर ही कोई भी डिज़ाइनर डिज़ाइन बनाता है उसके बाद बोर्ड लगता है बोर्ड लगने के बाद उसका फोटो क्लिक किया जाता है और PPT के अंदर Installation लिखकर फोटो लगाया जाता है और उस PPT को कंपनी के पास भेजा जाता है जिसे देखने के बाद ही कंपनी हमें पैसा देती है ।

PPT Ko PDF Me Convert Kaise Karen | PPT को PDF में कैसे बदलें ?

होता यह है कि जब आप कभी भी PPT फाइल बना लेते हैं तब आपसे यह भी कह दिया जाता है कि आप इस पीपीटी फाइल का पीडीएफ फाइल भी दीजिए तो उसके लिए आपको इस पीपीटी फाइल को कन्वर्ट करने की ज़रूरत पड़ती है पीडीएफ फाइल में तो इस चीज़ को करने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होती है आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से या फिर मोबाइल फोन से PPT फ़ाइल को PDF फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

PPT Ko PDF Me Convert Karne Ki Zarurat Kyon Padti Hai |  PPT को पीडीएफ में कन्वर्ट करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है ?

PPT फाइल को अगर आप किसी को भेजते हैं व्हाट्सएप पर और उस व्यक्ति के पास उस समय पर मोबाइल फोन है और वह व्यक्ति उसे देखना चाहता है तो मोबाइल फोन के अंदर PPT सही तरीके से नहीं दिखती है हां अगर इस जगह पर उसे फाइल को हम PDF फाइल में कन्वर्ट करके ओपन करेंगे तो वह सही तरीके से दिखती है लेकिन बहुत से ऐसे मोबाइल फोन भी है जिसमें पीपीटी सही तरीके से दिखती है चलिए अब हम जान लेते हैं कि किस तरीके से हमें पीपीटी फाइल को पीडीएफ फाइल बनाना है ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में PPT To PDF टाइप करके सर्च करना है सबसे ऊपर ही आपको ilovepdf वेबसाइट की लिंक मिल जाएगी आपको उस पर क्लिक करना है जैसा कि मैं आपको फोटो में दिखाया है ।


अब आपको Select Powerpoint Files के ऑप्शन पर क्लिक करके आपकी फाइल्स जहां कहीं पर भी है उसे सेलेक्ट करना है फाइल सेलेक्ट करने के बाद Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपकी पीपीटी फाइल पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट हो जाती है बस अब आपको Download PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपकी पीपीटी फाइल पीडीएफ फाइल के अंदर कन्वर्ट होकर डाउनलोड हो जाती है इस तरीके से आप किसी भी पीपीटी फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं जहां पर आप हमसे कोई भी सवाल जवाब डायरेक्ट कर सकते हैं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)