Google Search Console Kya Hai | गूगल सर्च कंसोल क्या है ?

2

गूगल सर्च कंसोल क्या है ? | What Is Google Search Console In Hindi

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि गूगल सर्च कंसोल क्या है ? और इसका यूज़ कैसे करते हैं और इसके फायदे क्या हैं इन सभी चीज़ों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के अंदर कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

Google Search Console Kya Hota Hai (What Is Google Search Console)

Google सर्च कंसोल गूगल द्वारा उपलब्ध कराया गया एक फ्री टूल है जिसकी सहायता से आप  जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट की सर्च रिपोर्ट कैसी आ रही है इसकी सहायता से वेबसाइट का मालिक यह पता लगा सकते हैं कि उसकी वेबसाइट की सर्च परफॉर्मेंस अच्छी है या बुरी और इससे यह भी पता चल जाता है की किसी विज़िटर के सर्च करने पर हमारी वेबसाइट को सबसे उपर कैसे लाएं और इससे हमें अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक लाने में भी सहायता मिलती है ।

सर्च कंसोल क्या है ? | What Is Search Console

सर्च कंसोल वेबसाइट के मालिक को बहुत सी प्रकार की जानकारी देता है जैसे Index करने, वेबसाइट को क्रॉल करने और उसके खोज नतीजे में  दिखाने के गूगल के तरीके के बारे में जानकारी देता है इससे वेबसाइट के मालिक की सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बेहतर करने की जानकारी प्राप्त हो जाती है ।

गूगल सर्च कंसोल क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | What Is Google Console

सर्च कंसोल का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ समस्या आती है तो सर्च कंसोल की तरफ से एक चेतावनी वाला ईमेल आप तक पहुंचा दिया जाता है इस कारण आपको अपनी वेबसाइट पर आने वाली समस्या का आसानी से पता चल जाता है जिससे हमें टूल में बार-बार लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होती हालांकि अपनी वेबसाइट की सर्च परफॉर्मेंस व अन्य जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आपको महीने 2 महीने में एक बार लॉग-इन करके ज़रूर देखना चाहिए और अगर आप अपना कंटेंट चेंज करते हैं तो आपको देखना चाहिए कि इससे आपके डाटा पर कोई दुष्प्रभाव तो नहीं पड़ा है सर्च कंसोल की सहायता से अपनी वेबसाइट को अच्छे से मैनेज करने के लिए नीचे दी गई पंक्तियों को ध्यान से पढ़ें ।

गूगल सर्च कंसोल का यूज़ कैसे करें ? | How To Use Google Search Console

#1 आपको साइट के मालिक होने के हक की पुष्टि करनी होगी और सर्च कंसोल पर पाई जाने वाली सभी जानकारियों का एक्सेस लेना होगा अपने साइड की मालिकाना हक की पुष्टि के लिए आपको ज़्यादा जानना होगा ।

#2 कवरेज रिपोर्ट की सहायता से आपको यह पता करना होगा कि गूगल आपके पेजों को ढूंढ पा रहा है या नहीं कवरेज रिपोर्ट में जाकर आपको अपनी वेबसाइट के अंदर गूगल में इंडेक्स हो चुके पेज की जानकारी प्राप्त होती है जिनको गूगल द्वारा इंडेक्स किया गया है या जिनको गूगल ने इंडेक्स करने की कोशिश किया है अथवा उन पेजों में पाई जाने वाली चेतावनी व गलतियों को ठीक करने का प्रयास करें ।

#3 आप अपनी साइट की परफॉर्मेंस पर नज़र रखते रहें आप सर्च कंसोल में अपनी साइट पर आने वाली ट्रैफिक और इंप्रेशन की जांच कर सकते हैं और आप अपने पेज में पाई जाने वाली गलतियों को ठीक कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट को बहुत सहायता मिलेगी ।

आशा है कि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप ब्लॉगिंग से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट की बाकी पोस्ट भी चेक करें और इसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करते रहने के लिए हमें फॉलो करते रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

  1. Thankyou for this useful and informative article. Visit our website too. We provide best digital marketing services in Meerut.
    <a href=" https://www.foryoucreations.in/ “>Digital marketing agency I SEO services </a>

    जवाब देंहटाएं
  2. Thankyou for this useful and informative article. Visit our website too. We provide best digital marketing services in Meerut.
    <a href=" https://www.foryoucreations.in/ “>Digital marketing agency I SEO services </a>

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें