दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें ? | 10th Ke Baad Kaun Sa Subject Len
हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसके बारे में कंप्लीट जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
10th के बाद कोन सी स्ट्रीम लें | 10th Class Ke Baad Kya Kare
पूरे देश में 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं और विद्यार्थियों की भी पूरे साल की मेहनत रंग लाई है भगवान की दया से बहुत सारे विद्यार्थी पास भी हुए हैं परंतु जो विद्यार्थी दसवीं पास हो चुके हैं उनके सामने एक बहुत बड़ी दुविधा आ चुकी है कि वह 10th के बाद कौन सी Stream (विषय) लें या तो वह जल्दबाज़ी में ज़्यादा जानकारी ना होने के कारण कोई गलत स्ट्रीम ले लेते हैं या अपने फैमिली प्रेशर में आकर और बाद में भविष्य में पछताते हैं ।
10th की परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियों को अपने जीवन का अहम फैसला लेना होता है और हम यह नहीं चाहते कि आप जल्दबाज़ी में आकर या कम ज्ञान होने के कारण कोई गलत फैसला लें क्योंकि आपका यही फैसला तय करता है कि आपको बड़े होकर किस प्रकार की जॉब करनी है आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए आज हम आपको हर विषय की पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आपको फैसला करने में आसानी होगी कि आप 10th के बाद कौन सी स्ट्रीम लें ।
दसवीं कक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास तीन ऑप्शन होते है Science, Commerce और Arts आप जिस प्रकार की जॉब करना चाहते हैं वह विषय पर तय करती है अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और Commerce ले लेते हैं तो इससे आपका कुछ फायदा नहीं होगा अथवा आप ड्रॉक्टर नही बन सकते इसलिए ज़रूरी है कि आप सही स्ट्रीम का चयन करें तो चलिए जानते हैं कि किस स्ट्रीम को लेने के क्या फायदे हैं और आपको कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए ।
Table Of Content
#1 Science
अगर आप एक होशियार विद्यार्थी हैं और शुरुआत से ही आपके अपनी क्लास में अच्छे अंक आते हैं तो आपको साइंस स्ट्रीम ही लेनी चाहिए साइंस को भी दो हिस्सों में बांटा गया है मेडिकल और नॉन मेडिकल इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए नीचे दी गई पंक्तियों को ध्यान से पढ़ें ।
Madical - अगर आपकी मैथ के विषय में रुचि नहीं है या आप डॉक्टर के लाइन में जाना चाहते हैं तो आपको मेडिकल ही लेनी चाहिए मेडिकल में पाए जाने वाले विषय हैं बायोलॉजी, हिंदी, इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री आप हिंदी के स्थान पर कोई और ऑप्शनल सब्जेक्ट भी ले सकते हैं मेडिकल सब्जेक्ट में पाई जाने वाली जॉब हैं MBBS, BAMS, BHMS, B.pharmacy, D.pharmacy आदि या आप किसी भी ड्रॉकटर लाइन में जा सकते हैं ।
Non Madical - अगर आपका मैथ विषय अच्छा है और आपके शुरुआत से ही मैथ पसंदीदा रहा है या आप इंजीनियर लाइन में जाना चाहते हैं तो आपके लिए नॉन मेडिकल बिल्कुल सही विषय रहेगा इसमें पाए जाने वाले सब्जेक्ट हैं मैथ, फिजिक्स केमिस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश और इसमें पाई जाने वाली जॉब है । आप इंजीनियर लाइन की कोई भी जॉब कर सकते हैं और आर्मी व पुलिस की भी कोई भी जॉब कर सकते है ।
#2 Commerce
दसवीं पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी कॉमर्स लाइन में आ तो जाते हैं पर उन्हें इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है अगर आपने भी बिना जानकारी के कॉमर्स ले ली है या आप कॉमर्स लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े ।
कॉमर्स ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे आपको बहुत सारे नए सब्जेक्ट देखने को मिलते हैं अगर आप बिज़नेस लाइन में जाना चाहते हैं तो ही आप कॉमर्स लें कॉमर्स में पाए जाने वाले सब्जेक्ट हैं Accountacy, Business Studies, English, Economics या Math और Hindi या कोई भी ऑप्शनल सब्जेक्ट Commerce लेने के बाद आपके लिए बहुत सारी जॉब्स मिलती है पर आप चाहें तो ये मेन जॉब्स कर सकते हैं जैसे CEO, CA, Accountant, Clerk, Bank PO, या अपना कोई बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और भी बहुत सारी जॉब्स हैं ।
#3 Arts
कुछ विद्यार्थी सोचते हैं की Arts बस कमज़ोर विद्यार्थी के लिए हो होती है परंतु Arts लेने के भी बहुत सारे फायदे होते हैं यह ज़रूरी नहीं है कि Arts वही विद्यार्थी ले जो पढ़ाई में कमज़ोर हो अथवा आप Arts लेकर बहुत सारी जॉब्स भी कर सकते हैं और आर्ट्स बाकी सारे सब्जेक्ट से आसान भी होती है आर्ट सब्जेक्ट लेने के बाद इसके विषय कुछ इस प्रकार हैं अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति, विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान और अन्य सामाजिक कार्य आर्ट से लेकर आप किसी भी प्रकार की जॉब कर सकते हैं बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी ।
आशा है कि आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा कुछ सहायता हुई होगी और अब आप 10th के बाद सोच समझकर ही कोई स्ट्रीम का चयन करेंगे और आप जिस भी स्ट्रीम को लें आपको मेहनत करनी होगी और अगर आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करते रहें अथवा बाकी की पोस्ट भी चेक करें ।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें और हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं की आर्टिकल आपको कैसा लगा आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं