SEO Friendly Article Kaise Likhen | SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ?

0

SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ? | How To Write SEO Friendly Articles

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ? किस तरीके से आपको (SEO) एस.ई.ओ फ्रेंडली आर्टिकल लिखना है और कौन-कौन सी चीज़ें आपको ध्यान में रखना होगा इन सभी के बारे में हम आपको कंप्लीट जानकारी इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ? | SEO Friendly Article Kaise Likhe

हर किसी ब्लॉगर का सपना होता है कि उसकी वेबसाइट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफिक आए और उसकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर पहले नंबर पर दिखाई दे परंतु वह ब्लॉगर जिनकी वेबसाइट रैंक नहीं कर पाती उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक  न आने का सबसे बड़ा कारण तो यही है कि वह अपनी वेबसाइट पर SEO फ्रेंडली आर्टिकल नहीं लिखते हैं आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा उन ब्लॉगर को SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना सिखाएंगे और उनकी वेबसाइट रैंक न करने के कारण भी बताएंगे ।

चाहे कोई भी कितना ही अच्छा आर्टिकल लिख ले या वह कितनी भी अच्छी हैडलाइन बना ले अगर उसकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर नहीं आती या पांच नंबर या छठे नंबर पर नहीं आती तो उसके लिए बहुत बुरी खबर होती है इस कारण उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी नहीं आ पाता है हम जानते हैं कि आप की वेबसाइट रैंक नहीं कर पा रही जिस कारण आप गूगल पर सर्च करके अपनी समस्या को खत्म करना चाहते हैं और आप हमारे लिंक पर क्लिक करके आए हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि हम नए ब्लॉगर्स की सभी प्रकार की समस्याओं को समझते हैं जिनका उन्हें सामना करना पड़ता है इसलिए हम अपनी वेबसाइट में नए ब्लॉगर्स की सभी समस्याओं को दूर करते हैं और यही कारण है कि आज हम आपको SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना सिखाएंगे ।

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना कोई आसान बात नहीं है और यह बात ब्लॉगर्स को बहुत अच्छी तरीके से भी पता होगी परंतु आज के बाद आपकी वेबसाइट रैंक भी करेगी और उस वेबसाइट पर बड़ी मात्रा में ट्रैफिक भी आएगा इसके लिए कृपया नीचे लिखी गई पंक्तियों को ध्यान से पढ़ें ।

#1 Keyword Research | कीवर्ड्स रिसर्च करना है

सबसे पहली और ज़रूरी बात तो यही है कि आपको अपने आर्टिकल्स में सर्चेबल  कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना होगा और अगर आपको यह नहीं पता कि कीवर्ड क्या होता है तो जान लीजिए कि कोई भी जानकारी पाने के लिए आप गूगल के सर्च इंजन पर जो सर्च करते हैं उसे ही कीवर्ड कहते हैं जैसे अगर आप सर्च करते हैं कि SEO Friendly Article Kaise Likhen तो यही आपका कीवर्ड होगा और अगर आप यह सोचते हो कि कौन सा कीवर्ड आपके लिए सही रहेगा तो इसके लिए गूगल ने आपको सपोर्ट करने के लिए एक फ्री टूल उपलब्ध कराया है जिसका नाम है गूगल कीवर्ड प्लानर जिससे आप सर्चेबल कीवर्ड्स ढूंढ सकते हैं आप अपनी तरफ से भी कीवर्ड का चयन कर सकते हैं परंतु आपको कीवर्ड प्लानर में उसका कंपटीशन चेक कर लेना होगा और हमारी राय यह है कि आपको शॉर्ट कीवर्ड का इस्तेमाल ना करके लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि लॉन्ग टेल कीवर्ड में शॉर्ट टेल कीवर्ड भी कवर हो जाता है ।

#2 Keyword का उपयोग आर्टिकल के पहले पैराग्राफ में करें

अगर आप एक ऐसा फ्रेंडली आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आर्टिकल की फर्स्ट पैराग्राफ में अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए कीवर्ड को भी उपयोग में लाना होगा जैसे मान लीजिए आपका कीवर्ड है Blogging Kaise Likhe तो आपको अपने टाइटल का भी यही नाम रखना होगा (Blogger Me Article Kaise Likhen) और कीवर्ड का इस्तेमाल अपने आर्टिकल के फर्स्ट पैराग्राफ में भी करना होगा यह S.E.O. के लिए मददगार होता है ।

#3 Image में Alternate Tags का उपयोग करें

हम सब जानते हैं की कोई भी सर्च इंजन इमेज को रीड नहीं कर सकती इसके लिए हमें सर्च इंजन को बताना पड़ता है की हमने आर्टिकल में इमेज का प्रयोग किया है और हमें इमेज की इंफॉर्मेशन और इमेज किसके बारे में है और आपको इमेज का नाम भी अल्टरनेट टैग में डालना होगा ।

अगर आप SEO की इमेज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अल्टरनेट टैग में SEO ही लिखना होगा इसका फायदा यह है कि अगर कोई उसी इमेज के बारे में सर्च करता है जिसको आपने अल्टरनेट टैग में नाम दिया है तो वह इमेज उसके सामने आ जाएगी आधुनिक टैग में इमेज का नाम डालने से SEO की भी बहुत सहायता होती है ।

#4 Heading और  Sub Heading का इस्तेमाल करें

अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में हेडिंग और सब हेडिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह अपने आप में एक SEO ही है और आपको ये बात हमेशा याद रखनी होगी की हैडलाइन की सहायता से विज़िटर को यह बात पता चलती है कि हमने अपने आर्टिकल के अंदर क्या लिखा है और हेडिंग और सब हेडिंग को शॉर्ट फॉर्म में h1 और h2 कहते हैं आपको यह याद रखना होगा की पूरा कीवर्ड ही नहीं लिखना है जैसे मान लीजिए कीवर्ड में लिखा है कि ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें तो आपको हेडिंग में लिखना होगा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते हैं अपने आर्टिकल में हेडिंग को आपको बोल्ड में लिखना चाहिए जिससे विज़िटर को समझने में आसानी हो ।

#5 अपने आर्टिकल को इंटरेस्टिंग बनाएं

अपने आर्टिकल को आकर्षक बनाने के लिए आपको ज़रूरी लाइनों को बोल्ड करना होगा और आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी बताई जानकारी आसान शब्दों में हो जिससे आपके विज़िटर को भी समझने में आसानी हो की आपने क्या लिखा है कुछ ब्लॉगर अपने आर्टिकल में अधिक शब्द दिखाने के लिए एक ही लाइनों को बार-बार प्रयोग करते हैं जिससे विज़िटर बोर हो जाते हैं और इसकी आशंका होती है की वह आपकी वेबसाइट को फॉलो नही करते इसलिए इन सभी बात को भी ध्यान में रखें की आपका आर्टिकल इंटरेस्टिंग होना चाहिए ।

#6 High Quality Content लिखें

अगर आप ऐसे ही SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखना चाहते हैं तो आपको एक हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना आना चाहिए आर्टिकल में हेडिंग और सब हेडिंग का इस्तेमाल करें आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए और उसका पलगरीज़म 10 या 15 परसेंट से ज़्यादा हो तो आपकी वेबसाइट तेज़ी से रैंक नहीं करेगी इसलिए आप जब भी अपना आर्टिकल पूरा करें उसका पलगरीज़म ज़रूर चेक करें और अगर आप एक अच्छा और SEO Friendly Content लिखेंगे तो आपको Google Adsense का अप्रूवल भी बहुत जल्दी मिल जाएगा और सबसे ज़रूरी बात अपने कार्य को दिल लगा के करें ।

आशा है की आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और अच्छे से समझ में भी आई होगी अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो हमारी और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं हम ब्लॉगिंग से रिलेटेड भी बहुत सारी पोस्ट डालते हैं और भविष्य में इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें जिससे की हम आपको सारी ब्लॉगिंग से रिलेटेड जानकारी देते रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)