Content Writing Se Paise Kaise Kamaye | Content Writing से पैसे कैसे कमाएं 2022 में ?

0

Content Writing से पैसे कैसे कमाएं 2022 में ? | How To Make Money From Content Writing

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि Content Writing से पैसे कैसे कमाएं 2022 में ? इसकी कंप्लीट जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

Content Writing से पैसे कैसे कमाएं ? | How To Make Money From Article Writing

Content Writing - Content Writing उसे कहते हैं जब हम अपने विचारों को शब्दों के द्वारा लोगों को समझाते हैं या बताते हैं हर कोई व्यक्ति इस काम को नहीं कर सकता है जिसे लिखने का शौक होता है वही Content Writing कर सकता है आजके समय में बहुत लोग लिखकर पैसे कमा रहे हैं ।

Content Writing करना कोई आसान बात नहीं है क्योंकि इसमें हमे किसी के टॉपिक को Cut Paste नहीं करना होता है इसमें हमें खुदके शब्द बनाने पड़ते हैं बहुत लोग दूसरे के articles को अपनी वेबसाइट पर Publish कर देते हैं जिससे उनकी कमाई नहीं हो पाती है फिर वह लोग काम को छोड़ देते हैं ।

Content Writing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

अगर आप भी लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस बात में सचाई है की हम Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं अगर आप भी लिखकर पैसे कमाना चाते हैं तो इसके कुछ रूल्स होते हैं तभी आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपको भी शोक है लिखने का या Paise कमाने का तो नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़े ।

1. Copy Paste

2. Unique

3.Searchable Topic

1. Copy Paste -  कॉपी पेस्ट उसे कहते हैं जब हम किसी के आर्टिकल को कॉपी कर लेते हैं और अपनी वेबसाइट पर Publish कर देते हैं हमें कभी भी किसी के आर्टिकल को कॉपी नहीं करना चाहिए और खुद अपने विचारों को शब्दों में के रूप में लिखकर पब्लिश करना चाहिए ।

2. Unique - यूनिक आर्टिकल उसे कहते हैं जब हम अपनी वेबसाइट पर बिल्कुल यूनिक आर्टिकल्स डालते हैं हमारा आर्टिकल किसी से मैच नहीं करना चाहिए हमारा जो आर्टिकल होता है वह बिल्कुल भी कॉपी नहीं होना चाहिए तभी हमारी वेबसाइट 1st नंबर पर रैंक हो सकती है ।

3. Searchable Topic - अगर आप भी अपनी पोस्ट को फर्स्ट नंबर पर रैंक करना चाहते हैं तो आपको searchable topic ढूंढना चाहिए Searchable topic की वजह से आपकी पोस्ट फर्स्ट नंबर पर रैंक कर सकती है ।

Content Writing Work कहा से लाएं ?

अब हमने आपको Content Writing के बारे में बता दिया है अब आप सोच रहे होंगे की हम Content Writing Work कहा से लाएं, आप Content Writing Work सोशल मीडिया के द्वारा ले सकते हैं ।

अगर आप Part Time वर्क करना चाहते हैं तो आपके लिए Telegram एक बेस्ट App है Telegram App पर आपको बहुत ग्रुप मिल जाएंगे आप उन ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं फिर आगे से किसी को भी वriter Hire करना होता है तो उस ग्रुप पर बता दिया जाता है फिर आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं फिर आप उन वर्क को करके कमाई कर सकते हैं ।

अगर आप Full Time वर्क करना चाहते हैं तो आप अपनी एक ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर Website बना सकते हैं फिर आप जो भी आर्टिकल लिखते हो आप उन्हें अपनी वेबसाइट पर Publish कर सकते हैं जिससे आपकी बहुत कमाई होगी आप रोज़ एक आर्टिकल को Publish कर सकते हो इसमें पहले आपको Google Adsense का अप्रूवल प्राप्त करना होता है जिसके बाद ही आपकी कमाई शुरू होने लग जायेगी ।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो हमे फॉलो करते रहें हम आने वाले टाइम में आपको और यूज़फुल जानकारी देते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)