जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं ?
हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएंगे कि जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं ? तो चलिए शुरू करते हैं ।
दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि प्रोफेशनल तरीके से जीमेल आईडी कैसे बनाएं ? सबसे पहले मैं आपको जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है ? वह समझा देता हूँ यह सवाल आपसे कोई भी पूछ सकता है ईमेल आईडी एक वर्चुअल एड्रेस होता है जिसपर आप लेटर भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं ईमेल आईडी के माध्यम से हम किसी को भी लेटर भेज सकते बस उसके लिए हमारे पास उस व्यक्ति की ईमेल आईडी होनी चाहिए और खुदकी भी ईमेल आईडी होनी चाहिए ईमेल आईडी का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है ईमेल आईडी पर 2 चीज़ें होती है एक होता है यूज़र नाम और दूसरा सर्विस प्रोवाइडर का नाम @ एट द रेट से पहले का यूज़र नाम होता है और @ एट द रेट के बाद का सर्विस प्रोवाइडर का नाम होता है यूज़र नाम हमारा एड्रेस होता है जैसे हमारे घर का यूनिक एड्रेस होता है बिल्कुल उसी तरह से जीमेल गूगल का खुदका प्रोडक्ट है जीमेल और ईमेल आईडी से एक ही काम होता बस इन दोनों का सर्विस प्रोवाइडर अलग-अलग हैं आपका जीमेल एड्रेस कुछ इस तरीके से हो सकता है samreeninstitute@gmail.com तो इसमें आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है चाहे आपके पास जीमेल आईडी हो या फिर ईमेल आईडी हो आप किसी से भी लेटर भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं मैं कुछ सर्विस प्रोवाइडर के नाम दिखा देता हूँ @gmail.com @email.com @yahoo.com सर्विस प्रोवाइडर सिर्फ अलग हैं काम सबका एक ही है अब आप समझ गए होंगे कि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है किस तरीके से आप जीमेल आईडी क्रिएट करेंगे इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरह से समझ में आ सके तो चलिए जान लेते हैं जीमेल आईडी को कैसे बनाना है ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन स या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Gmail टाइप करके सर्च कर लेना है और जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक mail.google.com पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करके For MySelf के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको सबसे पहले अपना First Name और Last Name डालना है उसके बाद बिल्कुल यूनिक सा User Name डालना है जैसे itsahmadazmi आप अपने नाम के हिसाब से कुछ भी डाल सकते हैं लेकिन जो यूज़र नाम आप डालेंगे वह यूज़र नाम मौजूद होना चाहिए उसके बाद आपको स्ट्रॉन्ग पासवर्ड डालना है कुछ इस तरीके से Password@123 आप अपने हिसाब से कुछ भी पासवर्ड डाल सकते हैं यह सारी डिटेल्स भरने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपको रिकवरी ईमेल एड्रेस डालना है सबसे पहले तो मैं आपको समझा देता हूँ कि इसे क्यों डाला जाता है मान लीजिए आपका मोबाइल नंबर बन्द हो गया है और आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भी भूल चुके हैं तो ऐसे में रिकवरी ईमेल एड्रेस के माध्यम से आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं इसीलिए अब आपको किसी दोस्त की जीमेल आईडी डाल देना है अगर नहीं है तो इसे खाली भी रख सकते हैं उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है उसके बाद जेंडर सेलेक्ट करना है उसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करके Send के ऑप्शन पर क्लिक करना है Send के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Yes, I'm In के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे की तरफ आकर I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इतना करते ही आपकी जीमेल आईडी बन जाती है लेकिन अभी भी आपको एक और काम करना है जिसके लिए आपको उसी टैब से लिंक myaccount.google.com पर क्लिक करना है उसके बाद Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे की तरफ आकर 2-Step Verification वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद नीचे की तरफ आकर Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक आ जायेगा आपको सिर्फ वेरिफिकेशन मेथड सेलेक्ट करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Turn On के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आपका काम कम्पलीट हो जाता है इस तरीके से जीमेल आईडी बना सकते हैं ।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।
-: अधिक आर्टिकल पढ़ें :-
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं