Photo Ko PDF Kaise Banaye | फोटो को PDF File में बदलने का आसान तरीका

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप किसी भी फोटो को सिर्फ और सिर्फ एक क्लिक में बहुत ही आसान तरीके से पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं यानी कि JPG फाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


JPG File Ko PDF Me Kaise Convert Kare | एक क्लिक में Image से PDF बनाएं

Photo Ko PDF Kaise Banaye

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।


वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।



अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 8 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि JPG To PDF Converter Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर JPG To PDF Converter Online क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।



अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और यहाँ इमेज ड्रैग & ड्रॉप करें या क्लिक करके चुनें के ऑप्शन पर क्लिक करके उन सभी फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप PDF बनाना चाहते हैं सभी JPG फाइल को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने हिसाब से कौन सा फोटो ऊपर या नीचे रहेगा उसे सेट करना है ।


उसके बाद आपको अपने पीडीएफ फाइल का क्या नाम रखना है वह डालना है और प्रीव्यू देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने प्रीव्यू दिखने लगेगा अब आपको PDF Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है और ऑटोमेटिक पीडीएफ फाइल आपकी डाउनलोड हो जाएगी तो कुछ इस तरीके से आप जेपीजी फाइल को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं ।


इस टूल की सबसे ख़ास बात यह है कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के सिर्फ और सिर्फ अपने ब्राउज़र की मदद से एक क्लिक में फोटो को PDF बना सकते हैं आपका कोई भी डाटा भी हमारे सर्वर पर नहीं आता है केवल आपके ब्राउज़र में प्रोसेसिंग होती है ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)