Photo Ka Size Kam Kaise Karen | फोटो का साइज कम करने का आसान और सही तरीका

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप अपने किसी भी फोटो का साइज़ कम कर सकते हैं बिना क्वालिटी खराब किये बहुत ही आसान तरीके से इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


Photo Ki Size Kam Kaise Kare | बिना Quality घटाए साइज कम करें

Photo Ka Size Kam Kaise Karen

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।


वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।



अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 7 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Photo Size Reduce Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Photo Size Reduce Online क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।



सबसे पहले आपको पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और फोटो अपलोड करें ऑप्शंस के अंदर फोटो चुनें के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिस फोटो की साइज को आप कम करना चाहते हैं ।


फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको Target Size ऑप्शंस के अंदर आपको अपनी साइज KB में डालना है जिस साइज में आपको चाहिए जैसे 20 KB का चाहिए तो सिर्फ 20 लिखकर Adjust & Preview के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना  करते ही आपको Preview दिखने लगता है आपको बस Confirm & Download के ऑप्शन पर क्लिक करना आपकी फोटो पासपोर्ट साइज़ बनकर और जितनी KB में आपने किया है उतनी KB में डाउनलोड हो जाती जिसे आप कहीं भी फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं इस तरीके से आप फोटो का साइज कम कर सकते हैं ।


इस टूल की सबसे ख़ास बात यह है कि आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत नहीं पड़ती है आप अपने ब्राउज़र से ही बहुत ही आसान तरीके से फ़ोटो की साइज़ को कम कर सकते हैं और पासपोर्ट साइज में भी फोटो ऑटोमेटिक बन जाता है । 


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)