हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप Payment Receipt बनाएंगे यानी कि किस तरीके से आप भुगतान की जो रसीद होती है उसे आप बनाएंगे इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
Receipt Kaise Banaye | मोबाइल और कंप्यूटर से ऑनलाइन फ्री रसीद बनाएं
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।
वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।
अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 21 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Free Online Receipt Generator वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Free Online Receipt Generator क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।
अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और Business Name के अंदर सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का पूरा नाम डालना है उसके बाद Business Address वाले बॉक्स में आपको अपने बिज़नेस का कम्पलीट एड्रेस डालना है ।
Receipt नंबर आप अपने हिसाब से डाल सकते हैं कैलेंडर से उस डेट को सेलेक्ट करना है जिस डेट को आपने भुगतान लिया है डेट सेलेक्ट करने के बाद कस्टमर का पूरा नाम डालना है, पेमेंट मोड सेलेक्ट करना है जैसे की Cash/Bank/UPI इत्यादि Purpose आपको डालना है की आपने भुगतान किस चीज़ का लिया है अंत में अमाउंट डालकर Print Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आप यही से प्रिंट और सेव कर सकते हैं इस तरीके से आप Payment Receipt बना सकते हैं ।
इस टूल की सबसे ख़ास बात यह है कि आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत नहीं पड़ती है आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के एक क्लिक में भुगतान की रसीद को बना सकते हैं प्रोसेसिंग केवल आपके ब्राउज़र में ही होती है आपका कोई भी डाटा हमारे सर्वर पर नहीं जाता है ।
अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!




अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं