हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज की इस वीडियो के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन पासपोर्ट साइज़ फोटो एक क्लिक में बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
Passport Photo Kaise Banaye | घर बैठे Online Passport Photo बनाएं
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने सबसे ऊपर ही Samreen Institute वेबसाइट का नाम दिखेगा आपको बस उसी लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपेन करना है या फिर दी गई लिंक पर samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।
वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।
अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 3 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Passport Photo Maker वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक Passport Photo Maker पर क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।
इतना करते ही आप Passport Photo Maker वाले पेज पर आ जाते हैं अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और सबसे पहले Choose File पर क्लिक करके आपको अपनी उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसको आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते है फोटो सेलेक्ट करने के बाद Remove BG के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
अब आपको थोड़ा सा इंतेज़ार करना है फोटो का बैकग्राउंड हट जायेगा और वाइट बैकग्राउंड लग जायेगा Preview बॉक्स में आपको दिखेगा अगर आप चाहें तो एक बार में Auto Enhance ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं या फिर स्लाइडर के माध्यम से लाइटिंग कम ज़्यादा अपने हिसाब से कर सकते हैं ।
इतना करने के बाद आपको Apply Enhance ऑप्शन पर क्लिक करना है और Generate A4 के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने Download का ऑप्शन दिखेगा जहाँ से आप डायरेक्ट PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर यहीं से Print भी कर सकते हैं इस तरीके से आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं ।
इस Passport Photo Maker की सबसे खास बात यह है कि आपको सिर्फ फोटो अपलोड करना है बैकग्राउंड अपने आप हटकर वाइट बैकग्राउंड सेट हो जाता है और अपने आप पासपोर्ट साइज फोटो बना लेता है A4 साइज में 6 फोटो ऊपर की Horizontal 1 लाइन में सेट कर देता है और बॉर्डर भी फोटो में लगा देता है ।
अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!




अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं