Warren Buffett Ki Kahani in Hindi | दुनिया का सबसे समझदार Investor कैसे बना?

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने वाला हूं कि कैसे एक साधारण Investor दुनिया का सबसे समझदार बना? जिसका नाम है Warren Buffett जिसने कड़ी मेहनत करके सफलता को हासिल किया है इनकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए अब हम जान लेते हैं ।


Warren Buffett की Success Story | कैसे बना दुनिया का सबसे समझदार Investor?


Warren Buffett दुनिया का वो नाम जिसे सुनकर सबसे पहले स्मार्ट इन्वेस्टिंग, शानदार डिसीजन और बेमिसाल अमीरी याद आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े निवेशक की शुरुआत एक छोटे से शहर साधारण परिवार और बेहद कम पैसों से हुई थी यह कहानी सिर्फ एक अमीर आदमी की नहीं है बल्कि एक ऐसे इंसान की है जिसने पूरी दुनिया को सिखाया कि धीरज समझदारी और सही फैसले आपको कहाँ तक ले जा सकते हैं ।


बचपन से ही अलग सोच

Warren Buffett का जन्म 1930 में अमेरिका के Omaha शहर में हुआ आम बच्चों की तरह खेलने में समय बिताने के बजाय वे बचपन से ही बिज़नेस और पैसों के बारे में सोचा करते थे सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने च्युइंग गम बेचकर पहला छोटा बिज़नेस शुरू किया था फिर उन्होंने अख़बार (Newspaper) बेचने का काम किया और इतना बचत की कि उम्र के हिसाब से उनके पास काफी पैसे जमा हो गए थे ।


Warren Buffett के मन में एक बात बैठ गई थी अगर पैसे को सही जगह लगाया जाए तो पैसा और पैसा बनाता है यही सोच आगे चलकर उन्हें दुनिया का सबसे बुद्धिमान निवेशक बनाने वाली थी ।


पहला निवेश | जो बन गया Turning Point

जब वे 11 साल के थे तब उन्होंने अपनी पहली शेयर्स खरीदी उन्होंने 3 शेयर खरीदे थे और छोटी सी गिरावट के बाद वे डर गए और बेच दिए लेकिन कुछ दिनों बाद वही शेयर उनकी बिक्री कीमत से कई गुना ऊपर चली गई यहीं से Warren Buffett को एक बड़ा सबक मिला भावनाओं में मत बहो धैर्य रखो यह सबक उनके पूरे निवेश जीवन की नींव बन गया वे हमेशा कहते थे शेयर बाजार में पैसा उसी के पास जाता है जिसके पास धैर्य होता है और बेसब्र लोग अपना पैसा खो देते हैं ।


Student Life | जहां मिला Financial Genius का रास्ता

Warren Buffett की असली दिशा तब बनी जब वे Columbia Business School पहुंचे वहाँ उनकी मुलाकात हुई Benjamin Graham से जो Value Investing के जनक माने जाते हैं Benjamin Graham ने उन्हें सिखाया कि कैसे किसी कंपनी का असली मूल्य उसके दिखावे से ज्यादा उसके बिज़नेस मॉडल, प्रॉफिट, मैनेजमेंट और भविष्य की क्षमता में होता है Warren Buffett ने इस सीख को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया और आगे चलकर इससे अरबों डॉलर कमाए ।


Buffett Partnership | जहां से शुरू हुआ जादू

1956 में उन्होंने Buffett Partnership Limited शुरू की उन्होंने अपने कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों के पैसे संभालने शुरू किए और कुछ ही सालों में सबको शानदार रिटर्न दिए उन्होंने बाजार की चाल देखकर नहीं बल्कि कंपनियों की असली कीमत देखकर निवेश किया ।


उनका तरीका सरल था:

1. सस्ते पर खरीदो

2. बेहतर बिज़नेस चुनो

3. लंबे समय तक होल्ड करो


यही तरीका बाद में दुनिया भर के निवेशकों का पसंदीदा सूत्र बन गया ।


Berkshire Hathaway | एक डूबती कंपनी को बनाया गोल्ड

Warren Buffett ने एक समय पर Berkshire Hathaway नाम की एक Textiles कंपनी खरीदी जो लगभग बंद होने वाली थी लेकिन Warren Buffett ने सोच रखा था कंपनी बंद हो जाए तो क्या नाम की वैल्यू को मैं बिज़नेस में बदल दूँगा ।


Slowly-slowly उन्होंने उस Company को एक Investment Empire में बदल दिया आज Berkshire Hathaway दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है और Warren Buffett दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में ।


Simple Life, Simple Rules

दुनिया भर में Warren Buffett की एक और बात बहुत मशहूर है उनकी Simple Lifestyle अरबपति होने के बावजूद वे:

  • आज भी उसी साधारण घर में रहते हैं जिसे उन्होंने 1958 में खरीदा था ।
  • साधारण कार चलाते हैं ।
  • Fast Food पसंद करते हैं ।
  • Brand दिखावे से दूर रहते हैं ।
उनका मानना है:

Rich बनना अच्छी बात है लेकिन दिखावा करना बेकार है ।


Warren Buffett के सबसे बड़े Success Rules

अगर Warren Buffett की ज़िन्दगी को एक लाइन में समझना हो तो वो ये होगी Quality, Patience, Discipline उन्होंने हमेशा कुछ Golden Rules Follow किए:

  • रिस्क वहीं लो जहाँ रिस्क समझ सको ।
  • दूसरों के लालची होने पर डर जाओ और जब सब डरें तो मौके तलाशो ।
  • बाजार के शोर को नजरअंदाज करो बिज़नेस को समझो ।
  • लंबी अवधि के लिए निवेश करो जल्दी-जल्दी खरीद-बिक्री मत करो ।


Warren Buffett आज क्या सिखाते हैं?

आज Warren Buffett दुनिया के सबसे सफल निवेशक माने जाते हैं लेकिन वे अपनी सफलता का श्रेय दो चीजों को देते हैं:

  • ब्याज पर मिलने वाले ब्याज की ताकत
  • सही Knowledge और अच्छा Decision

वे कहते हैं: अगर आप सोते हुए भी पैसा कमा रहे हैं तभी आप असल में अमीर हैं ।

निष्कर्ष

Warren Buffett की कहानी हमें सिखाती है कि अमीरी किस्मत से नहीं सोच से आती है साधारण परिवार से आने वाला एक लड़का सिर्फ अपनी समझदारी धैर्य और Value Investing की ताकत से अरबपति बन गया अगर हम Warren Buffett की सोच को अपने जीवन में लागू करें चाहे बिज़नेस हो पढ़ाई हो या इन्वेस्टमेंट तो सफलता निश्चित है ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)