ECR Aur ECNR Passport Me Kya Antar Hai | ECR और ECNR पासपोर्ट में क्या अंतर है ?

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे ECR और ECNR पासपोर्ट के बारे में इन दोनों कैटेगरी में से 


कौन सा पासपोर्ट बेहतर होता है ? 


और इन दोनों में क्या फर्क होता है ?


कौन सा पासपोर्ट आपको बनवाना चाहिए ?


इस आर्टिकल के अंदर सभी जानकारी आपको मिलने वाली है इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


ECR Aur ECNR Passport Me Kya Fark Hai | ECR और ECNR पासपोर्ट में क्या फर्क है ?


देखने में ECR पासपोर्ट और ECNR पासपोर्ट दोनों एक ही जैसे दिखते हैं एक फर्क आपको दिखता है जब आप पासपोर्ट को खोलते हैं तो ECR पासपोर्ट के ऊपर Emigration Check Required लिखा हुआ दिखता है वहीं पर अगर हम ECNR पासपोर्ट की बात करते हैं तो उस पासपोर्ट पर आपको Emigration Check Required लिखा हुआ नहीं दिखेगा ECNR पासपोर्ट पावरफुल पासपोर्ट माना जाता है ।


जब आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं अगर आप 10वीं से ऊपर की मार्कशीट लगाते हैं तब आपको ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट दिया जाता है जिससे आपका यह फायदा होता है कि वीजा मिलने के बाद बिना किसी रूकावट के आप काम करने के लिए विदेश जा सकते हैं लेकिन जिसके पास ECR कैटेगरी का पासपोर्ट है उनको Protector of Emigrants यानी कि PoE डिपार्टमेंट से एक क्लीयरेंस लेना होता है तभी आप काम करने के लिए विदेश पर जा सकते हैं 18 ऐसे देश हैं जहां पर अगर आप काम के लिए जा रहे हैं तो वहां पर आपको क्लीयरेंस लेना होगा चलिए अब हम आपको उन सभी देश का नाम बता देते हैं जहां पर अगर आप जाते हैं तो आपको क्लीयरेंस लेना होता है ।

  1. Afghanistan
  2. Bahrain
  3. Indonesia
  4. Iraq
  5. Jordan
  6. Kuwait
  7. Lebanon
  8. Libya
  9. Malaysia
  10. Oman
  11. Qatar
  12. Saudi Arabia (Kingdom of Saudi Arabia)
  13. Sudan
  14. Syria
  15. Thailand
  16. United Arab Emirates (UAE)
  17. Yemen

यह कुछ ऐसे देश हैं जहां पर अगर आप काम के सिलसिले में जा रहे हैं तो क्लीयरेंस लेना होगा लेकिन अगर आप घूमने के मकसद से जा रहे हैं या फिर पढ़ाई के लिए जा रहे हैं या फिर इलाज के लिए जा रहे हैं तो आपको क्लीयरेंस लेने की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है ।


दोनों पासपोर्ट में फर्क आपको पता चल ही गया होगा कि कौन सा पासपोर्ट पावरफुल है अगर आप पासपोर्ट अप्लाई करते समय दसवीं या उससे ऊपर का मार्कशीट लगाते हैं तो आपको ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट दिया जाता है लेकिन अगर आप 10वीं से ऊपर का कोई भी मार्कशीट नहीं लगाया है तो ऐसे में आपको ECR कैटेगरी का पासपोर्ट दिया जाता है क्योंकि गवर्नमेंट के हिसाब से एक लेवल यहां पर डिसाइड किया गया है जो कम पढ़े लिखे लोग हैं उनको बहलाना फुसलाना काफी आसान होता है और उनको गुमराह करके यहां से ले जाया जाता है और उनको वहां पर ऐसे काम में डाल दिया जाता है जो वह नहीं करना चाहते हैं अक्सर ऐसी खबर सुनने को मिलती है ।


अगर आप 10वीं की पढ़ाई नहीं किए हैं फिर भी आपको ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट चाहिए तो उसके लिए कुछ अलग से डॉक्यूमेंट देने होंगे अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो भी आप ITR की फ़ाइल सबमिट करके ECNR पासपोर्ट बनवा सकते हैं इसके अलावा अगर आपकी पत्नी या फिर पति या फिर बच्चे का पहले से बना हुआ पासपोर्ट ECNR कैटेगरी का है तो भी आप अपना ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट बनवा सकते हैं इसके अलावा अगर आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा है तब भी आपको ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट दिया जाता है अगर आप पिछले 2 साल में सरकार को टैक्स जमा किए हैं तो ITR की कॉपी को लगाकर आप अपना ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट बनवा सकते हैं ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं मैं आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करूंगा अगर आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर यूट्यूब चैनल का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं जहां पर आपको इससे रिलेटेड वीडियो भी देखने को मिल जाती है आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)