Data Bechkar Paise Kaise Kamayen | डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूँ आपके साथ अहमद आज़मी और आज हम आपको बताएँगे कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल फ़ोन या फिर WiFi का बचा हुआ डाटा बेचकर और सर्वे करके पैसे कमाएंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

Pawns App Se Paise Kaise Kamayen | Pawns App से पैसे कैसे कमाएं ?


सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर Pawns App क्लिक करके App को डाउनलोड करना है App को डाउनलोड करने के बाद ओपेन करना है एप्लीकेशन को ओपेन करने के बाद Continue With Google के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है ।


लॉगिन करने के बाद सबसे पहले आपको नीचे की तरफ Home के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद ऊपर की तरफ आपको Enter Referral Code के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको इस रेफरल कोड को डालकर 8830187 Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है ।



इतना करते ही बिलकुल फ्री में आपको 1 डॉलर मिल जाता है जिसकी इंडियन कीमत 84 रूपये होती है अब आपको बचे हुए डाटा से पैसे कमाने के लिए Share Internet के ऑप्शन पर क्लिक करना है परमिशन को एक्सेप्ट करना है एक्सेप्ट करते ही आपके WiFi से या फिर आपका अनलिमिटेड डाटा फ़ोन में है तो उसमे से ऑटोमेटिक डाटा शेयर होने लगेगा और उसके बदले में आपको पैसे मिलने लगेगा ।


एक ज़रूरी बात अगर आप सिर्फ WiFi का डाटा शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Internet Sharing के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Use Wi-Fi Only के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Auto Share Internet के ऑप्शन को भी इनेबल ज़रूर करना है 


अब आपको सर्वे से पैसे कमाने के लिए Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने बहुत सारे सर्वे दिख जायेंगे और किस सर्वे को पूरा करने पर कितना पैसा मिलेगा यह भी आपको देखने को मिल जाता है जैसे ही आप सुर्वे पूरा करते हैं आपके वॉलेट में पैसा आ जाता है पैसे को निकालने के लिए कम से कम आपके वॉलेट में 5 डॉलर होना चाहिए तभी जाकर आप अपने पैसे को PayPal अकाउंट में निकाल सकते हैं इस तरीके से आप डाटा को बेचकर और सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)