GPlink Se Paise Kaise Kamaye | GPlink से पैसे कैसे कमाएं ?

0

GPlinks Se Paise Kaise Kamayen | GPlinks से पैसे कैसे कमाएं ?

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूँ आपके साथ अहमद आज़मी और आज हम आपको बताएंगे कि GPlinks क्या है और किस तरीके से आपको GPlinks से पैसे कमाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

GPlinks Kya Hai | GPlinks क्या है ?

GPlinks एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप किसी भी लिंक को Shorten करके पैसे कमा सकते हैं GPlinks से पैसे कमाने के लिए बस आपको इसके अंदर अपना अकाउंट बनाना होता है और किसी भी लिंक को Short लिंक में कन्वर्ट करना होता है और उस लिंक को शेयर करना होता है जितना ज़्यादा आपके लिंक पर क्लिक होगा उतना ज़्यादा आपकी कमाई होती है GPlinks वेबसाइट पॉपुलर होने के लिए आपको पैसा देती है जो भी पैसा आप कमाते हैं उसे बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि 5 डॉलर होती ही उस पैसे को आप UPI के माध्यम से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं चलिए अब हम जान लेते हैं की इसमें अकाउंट कैसे बनाना है ।

GPlinks Me Account Kaise Banayen | GPlinks के अंदर अकाउंट कैसे बनाएं ?

सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर gplinks.com क्लिक करना है लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने अकाउंट बनाने का पेज ओपेन हो जाता है अब आपको सबसे पहले अपना यूनिक सा यूजर नाम डालना है उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है ईमेल आईडी डालने के बाद स्ट्रॉन्ग सा पासवर्ड अपने हिसाब से डालना है और i'm not a robot वाले बॉक्स को चेकमार्क करके Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है ।


इतना करते ही आपका अकाउंट बन जाता है अब आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है लॉगिन करते ही आपसे आपकी प्रोफाइल और बिलिंग डिटेल्स भरने को कहा जाता है आपको सही तरीके से डिटेल्स भरना है उसके बाद आपको पेमेंट मेथड ऐड करना होता है आप UPI आईडी को ऐड कर सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट को भी ऐड कर सकते हैं अब आप पैसे कमाने के लिए बिलकुल तैयार हैं चलिए अब हम जान लेते हैं कि GPlinks से पैसे कैसे कमाना है ।

GPlink Se Paise Kaise Kamaye | GPlinks से पैसे कैसे कमाते हैं ?

अब आपको GPlinks से पैसे कमाने के लिए New Shorten Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपका जो भी Long URL है उसे कॉपी करके यहाँ पर पेस्ट करना है और Shorten के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की मैंने आपको फोटो में दिखाया है ।


अब आप किसी को भी शॉर्ट हुआ लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से आप GPlinks से पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट के होम पेज पर टेलीग्राम का लिंक मिल जायेगा जहाँ से आप ज्वाइन हो सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)