How To Earn Money From INDmoney | INDmoney से पैसे कैसे कमाएं ?
हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूँ आपके साथ अहमद आज़मी और आज हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से आपको INDmoney App से पैसे कमाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
INDmoney Se Paise Kaise Kamayen | INDmoney से पैसे कैसे कमाते हैं ?
INDmoney एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप Indian स्टॉक और US स्टॉक में ट्रेडिंग कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने सभी निवेश को ट्रैक भी कर सकते हैं आपके पास कितना पैसा बैंक में है और किस बैंक में कितना पैसा है और कितना आपका लोन है और किस प्लेटफॉर्म से आपने लोन लिया है यह सभी जानकारी आपको INDmoney के अंदर मिल जाती है ।
INDmoney से पैसे कमाने के लिए सही तरीका है Refer & Earn का जिसमें आपको अपनी जेब से 1 रूपये भी नहीं लगाना होता है अगर आप 1 बंदे को भी रेफर करते हैं और वह बंदा आपके लिंक के माध्यम से या फिर रेफरल कोड को डालकर पूरी तरीके से INDmoney में डीमैट अकाउंट खोल लेता है तो आपको 250 रूपये से लेकर 500 तक मिल जाता है ।
अगर आप इन्वेस्ट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी भी फेमस कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं लम्बे समय तक के लिए जिसमें आप इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाना है INDmoney से चलिए अब हम जान लेते हैं ।
सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर क्लिक करके indmoney App को इंस्टॉल करना है इंस्टॉल होने के बाद INDmoney App को ओपेन करना है सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है याद रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो और आपके मोबाइल डिवाइस के अंदर लगा होना चाहिए मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपना नाम डालना जिस तरीके से आपके आधार कार्ड पर नाम है उसी तरीके से डालना और Enter Referral Code के ऑप्शन पर क्लिक करके इस कोड को MOOC14P5IND डालकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है ।
अब आपको पूरी तरीके से Step By Step डिटेल्स को भरकर सफलतापूर्वक INDmoney के अंदर डीमैट अकाउंट ओपेन कर लेना है याद रहे अकाउंट ओपेन करते समय आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार से लिंक हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए अकाउंट एक्टिव होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं ।
पूरी तरीके से अकाउंट एक्टिव होने के बाद App को ओपेन करना है और प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके Refer & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Refer Now के ऑप्शन पर क्लिक करके शेयर कर देना है अपने किसी भी दोस्त को लेकिन साथ में Referral Code को भी कॉपी करके शेयर ज़रूर करना है अब जैसे ही आपका दोस्त आपके रेफरल कोड को डालकर अकाउंट बना लेता है आपको 250 रूपये से लेकर 500 रूपये तक मिल जाता है इस तरीके से आप बिना पैसा लगाए INDmoney से रोज़ाना का 1000 तक आराम से कमा सकते हैं ।
अगर आपको आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं