Honeygain Kya Hai | Honeygain से पैसे कैसे कमाएं ?
हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि Honeygain क्या है और किस तरीके से आप Honeygain से पैसे कमा सकते हैं इसकी कंप्लीट जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
Honeygain App Se Paise Kaise Kamayen | Honeygain क्या है ?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसमें कि आपका जो डाटा है या फिर वाई फाई का जो डाटा है उसको बेचकर के उसके ज़रिए पैसे को कमा सकते हैं यहां पर पैसे को कमाने के लिए आपको कोई भी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है बस आपको Honeygain में अपना अकाउंट बना कर छोड़ देना है और आपको रोज़ाना कमाई होने लगेगी इस प्लेटफॉर्म का नाम है Honeygain इस प्लेटफॉर्म पर आप सभी लोगों का जो बचा हुआ डाटा होता है क्योंकि पूरा डाटा आप इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो उस डाटा को अगर आप परमिशन यहां दे देते हैं तो Honeygain उसको इस्तेमाल कर लेती है जिसके बदले में आपकी कमाई होती है जितना ज़्यादा डाटा आप देंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होती है तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि किस तरीके से हमें इसमें काम करना है ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Honeygain टाइप करके सर्च कर लेना है और Honeygain की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक पर honeygain.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद आपको Honeygain की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल कर लेना है ।
इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपेन करना है एप्लीकेशन को ओपेन करने के बाद सबसे पहले तो आपको जो भी इंफॉर्मेशन दिखाई जाती है सभी इंफॉर्मेशन को सही तरीके से पढ़ लेना है और I agree to the Terms of Use के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको Proceed To Startup के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Yes ऑप्शन को सेलेक्ट करके Set Mobile Data Limit ऑप्शन को इनेबल करके MB Ya Fir GB सेलेक्ट करके जितना भी आप डाटा रोज़ाना शेयर करना चाहते हैं इनको उसे सेलेक्ट करेंगे जितना ज़्यादा डाटा शेयर करेंगे उतना ज़्यादा ही आपकी कमाई होने वाली है जितना डाटा आप शेयर करंगे इसमें रोज़ाना आपको उसे डालकर Done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Disable Battery Optimization के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी जीमेल आईडी और एक नया सा पासवर्ड बनाकर इसमें अकाउंट क्रिएट कर लेना है उसके बाद आपको इसमें लॉगिन हो जाना है अब आपको सबसे पहले अकाउंट को सिक्योर करने के लिए Confirm Email के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Ok के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपकी ईमेल आईडी पर Honeygain की तरफ से एक लिंक भेजा जाता है जिसको ओपेन करके Verify Email के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इतना करते ही आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाती है अब आपका जितना भी डाटा इस्तेमाल होगा और उसकी जितनी भी कमाई होगी वह आपको होम स्क्रीन पर ही दिख जाएगी इसमें $20 होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं पैसे को अपने बैंक अकाउंट में लाने के लिए आपको Paypal अकाउंट की ज़रूरत होगी तो किस तरीके से आपको Paypal अकाउंट बनाना है इसकी कंप्लीट जानकारी हमने आपको इसी वेबसाइट पर दे दिया है आप उसे भी पढ़ सकते हैं इस तरीके से आप अपने बचे हुए डाटा को बेचकर Honeygain से पैसे को कमा सकते हैं ।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपको आर्टिकल समझने में कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं