PAN Card Me Correction Kaise Karen | पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करें ?

0

पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करें ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएँगे कि पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करना है अगर आपको अपने पैन कार्ड में अपना नाम पिता का नाम या फिर जन्मतिथि या फिर फोटो या फिर सिग्नेचर को बदलना है तो यह काम खुदसे ही आप कैसे करेंगे इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको बताने वाला हूँ इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए जान लेते हैं कैसे करना है। 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में NSDL PAN टाइप करके सर्च कर लेना और NSDL PAN की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक पर onlineservices.nsdl.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको Application Type के अंदर Changes or Correction in Existing PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना उसके बाद Category के अंदर Individual ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपने नाम का टाइटल सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना Last Name या फिर Surname डालना है उसके बाद आपको अपना First Name डालना है उसके बाद अगर आपके नाम में Middle Name है तो उसे भी डाल देना है इसे आप खाली भी रख सकते हैं उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद Yes ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपको अपना पैन नंबर डालना है उसके बाद बॉक्स को चेकमार्क करके कैप्चा कोड डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

इतना करते ही आपको स्क्रीन पर ही टोकन नंबर मिल जाता है आपको इसे नोट करके रख लेना है अब आपको Continue With PAN Application Form के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन दिए गए हैं KYC मोड के अगर आपको अपने पैन कार्ड में अपनी फोटो और सिग्नेचर को भी अपडेट करना है और आप चाहते हैं कि अपनी फोटोग्राफ को लगा सकें सिग्नेचर अपलोड कर सकें तो उसके लिए आपको Submit Scanned Images Through eSign वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद अगर आप अपना प्लास्टिक का फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं तब आपको Yes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद आधार नंबर वाले बॉक्स को चेकमार्क करके आपको अपने आधार कार्ड का Last 4 Digit डालना है एक बात आपको ध्यान में रखना होगा कि आप जिस भी चीज़ में करेक्शन करेंगे आप उस बॉक्स को चेकमार्क ज़रूर करेंगे अब आपको अगर अपने जन्मतिथि में करेक्शन करना है तो आप बॉक्स को चेकमार्क करके नयी जन्मतिथि डाल सकते हैं उसके बाद अगर आप अपने पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर अपडेट कर रहे हैं तो आपको Photo और Signature वाले बॉक्स को चेकमार्क करना है उसके बाद अगर आप अपने पैन कार्ड पर अपने पिता या माता का नाम भी चेंज करना चाहते हैं तो आपको Details of Parents वाले बॉक्स को चेकमार्क करना है उसके बाद आपको अपने पिता और माता का पूरा नाम डाल देना है उसके बाद आप अपने पैन कार्ड पर माता या पिता में से जिसका भी नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं उस बॉक्स को चेकमार्क करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको सबसे पहले Save Draft के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है उसके बाद कम्युनिकेशन एड्रेस के अंदर आपको अपने घर या फिर ऑफिस का पूरा पता डालना है अगर आप घर का एड्रेस डालेंगे तो आप Residance ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे अगर ऑफिस एड्रेस डालेंगे तो Office वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद अगर आप अपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अपडेट कर रहे हैं तो आपको Telephone Number & Email ID Details वाले बॉक्स को चेकमार्क करना है उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको Proof of Identity के अंदर Aadhar Card सेलेक्ट करना है आप अपने हिसाब से जो दस्तावेज देना चाहें उसे सेलेक्ट करलें उसके बाद Proof of Address में भी Aadhar Card सेलेक्ट करना है उसके बाद Proof of Date of Birth में भी आपको Aadhar Card सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद Proof of PAN में आपको Copy of PAN Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद Declaration के अंदर आपको अपना पूरा नाम डालना है उसके बाद Himself /Herself ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद जितने भी आप दस्तावेज दे रहे हैं उसे डालना जैसे हम 2 डालेंगे क्यूंकि हमने 2 दस्तावेज को सेलेक्ट किया है उसके बाद Place के अंदर आपको अपने शहर का नाम डालना है उसके बाद जिस भी डेट को आप फॉर्म भर रहे हैं वह डेट डालेंगे उसके बाद आपको अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर को अपलोड करना है फोटो और सिग्नेचर का साइज़ 50 KB से ज़्यादा नहीं होना चाहिए अपलोड करने के बाद आपको सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको अपने आधार कार्ड का First 8 Digit डालना है उसके बाद अगर आपको लगता है कि कुछ चीज़ें आपसे गलत हो गयी है तो आप उसे Edit ऑप्शन पर क्लिक करके सही भी कर सकते हैं उसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको 107 रूपये का भुगतान कर देना है किसी भी पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद टर्म एंड कंडीशन वाले बॉक्स को चेकमार्क करके Authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद OTP Authentication के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाता है उस ओटीपी को डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Continue with eSign के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद बॉक्स को चेकमार्क करके आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है उसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा उस ओटीपी को डालकर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आपकी KYC कम्पलीट हो जाती है आपको कोई भी दस्तावेज फिजिकली देने की ज़रूरत नहीं होती है अब आप Download PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं और रसीद को ओपेन करने के लिए बिना किसी सिंबल के आपको अपनी जन्मतिथि डालकर एंटर कर देना है इतना करते ही रसीद ओपेन हो जाती है।  

इस तरीके से आप पैन कार्ड में कोई भी करेक्शन कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपको आर्टिकल में कोई भी दिक्कत हो तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपके कमेंट का जवाब तुरंत देंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)