Blogger Me Custom Domain Kaise Add Karen | ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करें ?

0

ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करें ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करें ? तो चलिए शुरू करते हैं ।

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करें ? सबसे पहले तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि जब कभी भी आप फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं तो वहां पर आपको सबडोमेन मिलता है जो कुछ इस तरीके से रहता है samreeninstitute.blogspot.com लेकिन अगर आपको अपनी ब्लॉग वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट में बदलना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Domain Name खरीदना होगा जैसे .com .in .edu .net .info .org .int ब्लॉग वेबसाइट में डोमेन नेम ऐड करने से आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखने लगती है और ज़्यादातर लोग प्रोफेशनल वेबसाइट को ही पसंद करते हैं तो किस तरीके से आपको ब्लॉगर के अंदर कस्टम डोमेन ऐड करना है इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रुर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके चलिए अब हम जान लेते हैं ब्लॉगर में कस्टम डोमेन को कैसे ऐड करना है ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Blogger टाइप करके सर्च कर लेना है और ब्लॉगर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक blogger.com पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद ऊपर की तरफ Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है जिससे आपने ब्लॉग वेबसाइट को बनाया है ।

ब्लॉगर में लॉगिन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ थ्री लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे की तरफ आना है Custom Domain लिखा हुआ दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है अब आपको अपना कस्टम डोमेन नेम डालना है जो आपने खरीदा है जैसे www.samreeninstitute.com कस्टम डोमेन नेम डालने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

मैंने Godaddy से डोमेन को खरीदा है इसीलिए मैं आपको Godaddy से ही बताऊंगा अब आपको अपने Godaddy के अकाउंट में लॉगिन हो जाना है अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर उसके बाद आपको अपने ब्लॉगर पर वापस आना है और Destination के आगे कुछ इस तरीके से लिखा हुआ दिखेगा gsh.google.com आपको इसे कॉपी करके दोबारा से Godaddy पर आ जाना है अब आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके My Products के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपका डोमेन नेम दिखेगा उसके ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके Manage DNS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

अब आपको 2 जगह CNAME दिखेगा आपको पहले वाले CNAME के सामने Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद @ को हटाकर जो आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपको फिर से ब्लॉगर पर जाना है और Name के आगे जो कोड है cvcfl5iqxg7j उसे कॉपी कर लेना है जैसा मैंने आपको कोड दिखाया है उसी तरीके से आपका भी कोड रहेगा कोड को कॉपी करने के बाद दोबारा से Godaddy पर आ जाना है उसके बाद दूसरे वाले CNAME के सामने Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके Host के अंदर जो आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है अब आपको दोबारा से ब्लॉगर में आना है और Destination के आगे वाले कोड को कॉपी कर लेना है gftrdse2dvgooglehosted.com जैसा मैंने आपको दिखाया है वैसा ही कोड रहेगा अब आपको Godaddy में जाकर Points To के अंदर पूरे कोड को पेस्ट करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है एक बार Godaddy के डैशबोर्ड को रिफ्रेश कर लेना है उसके बाद दोबारा से ब्लॉगर पर आकर Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपको HTTPS के ऑप्शन को भी इनेबल कर देना है उसके बाद Redirect Domain वाले ऑप्शन को भी इनेबल कर देना है इन सब चीजों को सही तरीके से करने के बाद आपकी वेबसाइट 10 मिनट के अंदर कस्टम डोमेन के साथ रीडायरेक्ट होने लगती है इस तरीके से आप ब्लॉग वेबसाइट के अंदर कस्टम डोमेन ऐड कर सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)