Visiting Card Kaise Banaye | घर बैठे मोबाइल से Professional Visiting Card बनाएं

0

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं आपके साथ अहमद आज़मी और आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन से ही बिना किसी डिजाइन सॉफ्टवेयर के आप ऑनलाइन ही प्रोफेशनल विजिटिंग कार्ड कैसे बनाएंगे इसकी पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।


Visiting Card Kaise Banaye Mobile Se | मोबाइल से घर बैठे प्रोफेशनल विज़िटिंग कार्ड बनाएं

Visiting Card Kaise Banaye

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे सबसे ऊपर ही आपको Samreen Institute वेबसाइट देखने को मिल जाती है Samreen Institute की आधिकारिक वेबसाइट को ही ओपेन करना है या फिर आप दी गई लिंक पर www.samreeninstitute.com क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।


वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फ़ोटो में दिखाया है ।




अब आपको Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आप टूल्स वाले पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको 19 नंबर वाले ऑप्शन यानी कि Free Visiting Card Maker वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है या फिर आप दी गई लिंक पर Free Visiting Card Maker क्लिक करके भी डायरेक्टली पेज को ओपेन कर सकते हैं ।




अब आपको सबसे पहले पेज को स्क्रॉलिंग करके नीचे की तरफ आना है और Business Name के अंदर आपको अपने बिज़नेस का नाम डालना है उसके बाद बिज़नेस के मालिक का नाम डालना है और मोबाइल नंबर डालना है, जहाँ पर बिज़नेस है आपका उसका कम्पलीट एड्रेस डालना है ।


Icon Style पर क्लिक करके आप मोबाइल का Logo अपने हिसाब से बदल सकते हैं, Card Theme के ऑप्शन पर क्लिक करके आप विजिटिंग कार्ड का डिज़ाइन सेलेक्ट कर सकते हैं अपने हिसाब से BG Pattern के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने कार्ड के बैकग्राउंड का पैटर्न बदल सकते हैं ।


अब आप अपने बिज़नेस का Logo या फिर जो सर्विस आप प्रोवाइड करते हैं उसका फोटो भी अपलोड कर सकते हैं वैसे इसे छोड़ भी सकते हैं Services ऑप्शन के अंदर जो भी आप काम करते हैं उसको लिखेंगे इस तरीके से Graphic Design, Digital Marketing, Website Design जितनी भी आप सर्विस लिखेंगे हर एक सर्विस के बाद आपको कॉमा ज़रूर लगाना है जैसे मैंने आपको समझाया है ।


अब आप अपने हिसाब से बैकग्राउंड का कलर बदल सकते हैं Background ऑप्शन पर क्लिक करके इसी तरीके से आप Shop Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बिज़नेस का जो नाम है उसका भी कलर बदल सकते हैं सभी चीज़ों का अपने हिसाब आप कलर बदल सकते हैं बदलाव आपको Live दिखेगा विजिटिंग कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Generate HD Printing PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपका विजिटिंग कार्ड डाउनलोड हो जाता है इस तरीके से आप विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं ।


इस टूल की सबसे खास बात यह है की आप बिना किसी डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के आप बिना डिज़ाइन सीखे घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही प्रोफेशनल तरीके से विजिटिंग कार्ड ऑनलाइन ही बना सकते हैं प्रोसेसिंग केवल आपके ब्राउज़र में ही होती है आपका कोई भी डाटा हमारे सर्वर पर नहीं जाता है ।


अगर आपको आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे अगर आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आपको हमारी वेबसाइट पर टेलीग्राम ग्रुप का ज्वाइन बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं और अगर आपको इन्हीं सब टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखना है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)