Age Calculator Online | जन्मतिथि से Age निकालें
कई बार हमें अपनी उम्र बतानी पड़ जाती है जैसे की 20 साल 2 महीने 10 दिन और 10 मिनट और 10 घंटे कुछ इस तरीके से जोड़कर तो उसके लिए थोड़ा बहुत समय लगता है लेकिन अगर आपको इन समय से बचना है तो आप डायरेक्टली Age Calculator का उपयोग कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा टूल से जिससे आपको यह पता चल जाता है कि आप कितने साल के हैं कितना महीना हुआ है कितना दिन हुआ है कितना घंटा हुआ है यहां तक की कितना मिनट और सेकंड भी हुआ है यह सब आपको समरीन इंस्टिट्यूट के Age Calculator में दिख जाता है तो किस तरीके से आपको देखना है चलिए अब हम जान लेते हैं ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Samreen Institute टाइप करके सर्च करना है और समरीन इंस्टीट्यूट की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपेन करना है वेबसाइट को ओपेन करने के बाद ऊपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करके Free All Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
अब यहां पर आपको Age कैलकुलेटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही Age Calculator वाला पेज ओपन हो जाता है यहां पर आपको अपनी सबसे पहले वह जन्मतिथि डालना है जिस डेट को आप पैदा हुए थे उसके बाद आपको अपना वह टाइम सेलेक्ट करना है जिस टाइम पर आप पैदा हुए थे समय को सेलेक्ट करने के बाद Calculate के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने सभी डिटेल्स आ जाती है जैसे आपके पैदा होने में कितना साल कितना महीना कितना दिन कितना घंटा और मिनट लगा है इस तरीके से आप अपनी कैलकुलेट कर सकते हैं ।


अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं