PM Awas Yojana Kya Hai | प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

0

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत भारत में जितने भी लोग गरीब हैं जिनके पास पक्का घर नहीं है उन्हीं लोगों को देखते हुए PM Awas Yojana को लाया गया है Pradhan Mantri Awas Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं है ऐसे लोगों को सरकार आर्थिक मदद करती है सीधे उनके बैंक खाते में कुछ पैसे भेज कर ताकि वह अपने लिए पक्का मकान बना सकें ।


प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए दूसरा वह व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए तीसरा किसी और आवास योजना के तहत उसको मकान नहीं मिला होना चाहिए इसके अलावा 20 स्क्वायर फीट मीटर से ज़्यादा उसके पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए अगर यह सभी शर्तें आवेदक पूरी करता है तो फिर वह व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर आवेदन कर सकता है ।


1. EWS केटेगरी के अंदर जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं जिनकी सालाना इनकम 3 लख रुपए से कम है वह लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं ।


2. Lover Income Group के अंदर जो लोग आते हैं जिनकी सालाना इनकम 3 से 6 लाख रुपए के बीच में है वह लोग भी PM Awas योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।


3. Middle Income Group के अंदर जिनकी सालाना इनकम 6 लाख से 18 लाख रुपए है ऐसे लोग भी Pradhan Mantri Awas Yojana के अंदर अप्लाई कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

क्र.सं. ज़रूरी दस्तावेज़
1 आधार कार्ड
2 निवास प्रमाण पत्र
3 आय प्रमाण पत्र
4 संपत्ति दस्तावेज़
5 बैंक खाते की पासबुक

इन सभी दस्तावेज का होना बेहद जरूरी है तभी जाकर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं ।


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर क्लिक करके pmaymis.gov.in रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आ जाना है अब आपको Aadhar वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है और जिस तरीके से आपका आधार कार्ड पर नाम है आपको उसी तरीके से नाम डालना है और बॉक्स को चेकमार्क करके Check के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको फोटो में दिखाया है ।



इतना करते ही आपके सामने फॉर्म को भरने के लिए पूरा पेज खुल जाता है यहां पर आपको सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है, जिले का नाम सेलेक्ट करना है, Beneficiary Led Construction वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, आपके आधार कार्ड से कुछ डिटेल्स ऑटोमेटिक आ जाती है ।


अब आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, पिता का नाम डालना है, परिवार के मुखिया की कितनी उम्र है उसको डालना है, आपको अपना वर्तमान पता और स्थाई पता सही तरीके से भरना है अगर एक ही एड्रेस है तो आप बॉक्स को चेकमार्क कर देंगे अब आपको वह एड्रेस डालना है जहां पर आप घर बनाना चाहते हैं जिस एड्रेस पर आप वर्तमान समय में रह रहे हैं अगर वही एड्रेस है तो बॉक्स को चेकमार्क करना है ।


आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करना है, वर्तमान समय में जिस घर में आप रह रहे हैं वह रेंट पर है या फिर खुद का है वह बताना है, आपके मकान का प्रकार क्या है जैसे कच्चा है या फिर पक्का है वह सेलेक्ट करना है, आपके घर में जितने भी रूम है किचन को छोड़कर उसे बताना है ।


Other ID Type के अंदर पैन कार्ड को सेलेक्ट करना है, परिवार में जितने भी सदस्य हैं सभी की डिटेल्स को एक-एक करके भर लेना है, आपको अपना धर्म सेलेक्ट करना है, आपको अपनी जाति सेलेक्ट करना है, आपको अपने बैंक की पूरी डिटेल्स भरनी है ।


जिस शहर में आप अपने घर का निर्माण कर रहे हैं उस शहर में आप कब से रह रहे हैं वह बताना है, एरिया के अंदर आपको 30 स्क्वायर मीटर से ज़्यादा नहीं फिल करना है, रोज़गार की स्थिति बतानी है जैसे आप क्या हैं मज़दूर हैं या फिर खुद का काम करते हैं, आपको अपना ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करना है, परिवार की मासिक इनकम डालनी है, Housing Requirement के अंदर आपको New House के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके कैप्चा कोड डालकर Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।


इतना करते ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता है आपके सामने स्क्रीन पर Assessment ID देखने को मिल जाती है जिसे आप नोट करके कहीं भी सुरक्षित रख लेंगे आपकी एप्लीकेशन सरकार के पास जा चुकी है सभी दस्तावेज़ और डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद घर को बनाने के लिए धनराशि सरकार के द्वारा आपके सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है ।


महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट
स्टेटस चेक करें
आवेदन करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)