Octafx Se Paise Kaise Kamaye | Octafx से पैसे कैसे कमाएं ?

0

How To Earn Money From Octafx | Octafx क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?

हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूँ आपके साथ अहमद आज़मी और आज हम आपको बताएंगे कि Octafx क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ? इसकी कम्पलीट जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए शुरू करते हैं ।

Octafx Kya Hai In Hindi | Octafx से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी लोगों को OctaFX से पैसे कमाने के बारे में बताने वाला हूँ किस तरीके से आप OCtaFx से ट्रेडिंग करके पैसे कमाएंगे इसके बारे में बताने वाला हूँ OctaFX एक फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है यहाँ पर आप ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है पिछले साल OctaFX को बेस्ट फॉरेक्स ट्रेडिंग का अवार्ड भी मिला था किस तरीके से आपको इसमें पैसे जमा करना है और किस तरह से आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाना है और कमाए हुए पैसे को किस तरीके से आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे चलिए अब हम जान लेते हैं ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपेन करना है और सर्च बार में Octa टाइप करके सर्च करना है और Octa की ऑफिसियल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपेन करना है एप्लीकेशन को ओपेन करने के बाद आपको नीचे की तरफ Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना और आपको अपना पूरा नाम डालना है उसके बाद ईमेल आईडी डालनी है और आपको अपने हिसाब से पासवर्ड सेट करके बॉक्स को चेकमार्क करके Open Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

इतना करते ही आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक जाती है आपको लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है इतना करते ही आपका अकाउंट सफलतापूर्वक ओपेन हो जाता है अब आपको लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ 3 ऑप्शंस देखने को मिलते हैं 1. Real, 2. Demo, 3. Contest यहाँ पर आप फॉरेक्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं सबसे पहले Real ऑप्शन की बात करते हैं इसमें दोस्तों आप अपने असली पैसे से ट्रेड करते हैं इसमें काफी ज़्यादा रिस्क भी रहता है अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में सही से जानकारी नहीं है तो आपका इसमें नुकसान भी हो सकता है ।

अगर हम Demo ऑप्शन की बात करें तो यहाँ पर आपको सीखने के लिए कुछ पैसे दिए जाते जिससे आप यहाँ पर ट्रेडिंग सीख कर Real Account से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको Demo ऑप्शन पर आकर अपना एक MT4 अकाउंट क्रिएट कर लेना है इसके अंदर ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान होता है क्रिएट करने के लिए आपको प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है OctaFX MT4 के अंदर Configure के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Account Type में Demo सेलेक्ट करना है Currency में USD सेलेक्ट करना है उसके बाद Balance में 5 लाख डालकर Create Trading Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

इतना करते ही आपका Demo Account क्रिएट हो जाता है बिलकुल इसी तरीके से आप Real Account भी क्रिएट कर सकते हैं लेकिन आपको Real Account में पैसे जमा करना होता है उसके बाद ही आप ट्रेडिंग कर पाते हैं जितना भी ट्रेडिंग का अकाउंट आप क्रिएट करेंगे आपको होम पेज पर ही दिखेगा अब आपको सबसे पहले Demo ऑप्शन पर क्लिक करना है और Trade के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको इसी एप्लीकेशन से कंटिन्यू कर देना है इतना करते ही आपके सामने बहुत सी करेंसी आ जाएगी आप जिस भी करेंसी में चाहें ट्रेडिंग कर सकते हैं यहाँ पर मैं USDCHF के ऑप्शन पर क्लिक करूँगा आपको बताने के लिए जैसे ही आप किसी भी करेंसी पर क्लिक करेंगे आपके सामने उसका ग्राफ दिखता है जो ऊपर और नीचे की तरफ उतार चढ़ाव होता रहता है ।

अब आपको यहाँ पर यह बताना होता की अंतिम 10 मिनट में ग्राफ ऊपर जायेगा या नीचे जायेगा आप अपने हिसाब से यहां पर टाइम को सेट कर सकते हैं अगर अपने सही बताया है तो आपका फायदा हो जाता है अगर आपने गलत बताया है तब आपका नुकसान हो जाता है इसमें आपको जो Lot का ऑप्शन देखने को मिलता है जैसे आपलोग ट्रेडिंग करते हैं तो वहां पर आपको एक अमाउंट सेलेक्ट करना होता है वैसे ही Lot भी अमाउंट की तरह ही काम करता है जितना ज़्यादा आप Lot बढ़ाते हैं उतना ज़्यादा आपका इन्वेस्टमेंट होगा अगर आपने 100 डॉलर यहाँ पर जमा किया है तो आपको कम Lot सेलेक्ट करना होता है माइनस और प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके आप Lot को घटा बढ़ा सकते हैं अपने हिसाब से  जितना कम Lot रहेगा उतना कम आपका फायदा और नुकसान होगा इसीलिए शुरू में आप कम Lot ही सेलेक्ट करें अब आपको ग्राफ ऊपर की तरफ जायेगा या नीचे की तरफ जायेगा यह बताना है अगर आपको लगता है कि ग्राफ ऊपर की तरफ जायेगा तब आपको Buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आपको लगता है कि ग्राफ नीचे की तरफ जायेगा तब आपको Sell के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और जैसे ही आपका प्रॉफिट होता है आप चाहें तो तुरंत प्रॉफिट लेकर एग्जिट भी हो सकते हैं ।

जब आप पूरी तरीके से सीख लें तब जाकर आपको Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट मेथड सेलेक्ट करके पैसे को ऐड कर लेना है उसके बाद आपको जैसे मैंने बताया है बिलकुल इसी तरीके से ट्रेडिंग करनी है इसमें कम से कम आपको 20 डॉलर ऐड करने होते हैं ट्रेडिंग करने के बाद जितना भी आपका प्रॉफिट होता है आप उसे अपने लोकल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस तरीके से आप OctaFX से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकरी प्राप्त हो सके अगर आपको आर्टिकल के अंदर कोई भी समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)