इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें ?
हेलो दोस्तों समरीन इंस्टिट्यूट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें ? तो चलिए शुरू करते हैं ।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट के आ आने के बाद में किस तरीके से अब आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं किस तरीके से आपको अपने आइटीआर को फाइल करना है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट पर काफी कुछ बदलाव किए गए हैं और आइटीआर को फाइल करने का जो प्रोसेस है उसको भी काफी आसान बना दिया गया है तो किस तरीके से अब आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है इसका कंप्लीट प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं इसीलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए जान लेते हैं कैसे करना है ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपेन करना है और सर्च के बारे में Income Tax टाइप करके सर्च कर लेना है और इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक पर incometax.gov.in क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Taxpayer ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपको अपना पैन नंबर डालना है उसके बाद Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद अगर आपका खुद का पैन कार्ड है तो Yes ऑप्शन को सेलेक्ट करना है अगर किसी कंपनी का है तो No ऑप्शन को सेलेक्ट करना है सेलेक्शन करने के बाद आपको अपना पूरा नाम डालना है उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि सेलेक्ट करनी है और जेंडर सेलेक्ट करना है उसके बाद Resident ऑप्शन को सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है उसके बाद सारी डिटेल्स सही तरीके से भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाता है उस ओटीपी को डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने हिसाब से एक पासवर्ड सेट कर लेना है और कोई भी मैसेज डालकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
इतना करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है अब आपको Proceed To Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर या फिर मोबाइल नंबर डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद बॉक्स को चेकमार्क करके आपको अपना पासवर्ड डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर लॉगिन हो जाते हैं अब आपको eFile ऑप्शन के अंदर File Income Tax Return के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आप जिस भी साल का रिटर्न फाइल करने वाले हैं उस साल को आपको सेलेक्ट करना है यहां पर मैं Current Assessment Year को सेलेक्ट करूंगा उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद ऑनलाइन ऑप्शन को सेलेक्ट करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Start New Filing के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Individual ऑप्शन को सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आइटीआर फॉर्म को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है ITR 1 उन लोगों को सेलेक्ट करना है जिनकी इनकम सैलरी से होती है जो लोग नौकरी करते हैं यहां पर उन लोगों को ITR 1 सेलेक्ट करना है और जिन लोगों का भी बिजनेस है जिन लोगों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया है या फिर जीएसटी नंबर नहीं है किसी भी तरीके का बिजनेस करते हैं वह लोग ITR 4 को सेलेक्ट करेंगे यहां पर मैं ITR 1 ऑप्शन को सेलेक्ट करूँगा उसके बाद Proceed With ITR 1 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Let's Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद अगर आपकी इनकम 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है तब आपको (1) Taxable income is more than basic exemption limit के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और अगर आपने टोटल 1 करोड़ रुपये 1 साल के अंदर अपने बैंक अकाउंट में जमा किए हैं तो यहां पर आप (2) Deposited amount or aggregate of amounts exceeding 1 crore in one or more current accounts during the Previous Year ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे और अगर आपने 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च फॉरेन ट्रिप में किया है तो (3) Incurred expenditure of an amount or aggregate of amount exceeding 2 Lakhs for travel to a foreign country for yourself or for any other person के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है या फिर आपने टोटल 1 साल के अंदर 1 लाख रुपये का बिजली बिल जमा किया है तो आप (4) Incurred expenditure of amount or aggregate of amount exceeding 1 Lakh on consumption of electricity during the preview year ऑप्शन को सेलेक्ट करना है यहां पर मैं पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करूँगा उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Ok के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Nature of Employment के अंदर Other ऑप्शन को सेलेक्ट करना है आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद फाइलिंग सेलेक्शन डेट के हिसाब से ऑटोमेटिक ले लेता है अब आपको रिफंड पाने के लिए Add Another के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक की कंपलीट डिटेल्स भरकर और कॉन्टैक्ट डिटेल्स भरकर Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है याद रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक में ऐड हो उसके बाद Selected for refund वाले ऑप्शन को इनेबल करके Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Gross Total Income के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Income from salary के अंदर Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Salary as per section 17 ऑप्शन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में जितनी भी सैलरी ट्रांसफर हुई है उस अमाउंट को कैलकुलेट करके यहां पर टाइप कर देना है उसके बाद Form 16 से Other Income आपकी ऑटोमेटिक ले लेती है आपकी जहां-जहां से भी इनकम हुई है आपको उसे भरकर Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Total Deduction के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर आप कोई भी पीएम केयर फंड में भुगतान किए हैं बच्चों की ट्यूशन फीस का भुगतान किए हैं एलआईसी में कोई आपने भुगतान किया है या फिर अगर आपने कोई भी डोनेशन किया है तो उन सभी डिटेल्स को यहां पर भर सकते हैं सभी डिटेल्स को एक जगह भरने के लिए Skip The Questions के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद सभी डिटेल्स को भरने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Tax Paid के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर आपने कोई भी एडवांस टैक्स पेमेंट किया होगा या फिर आपका कोई भी टीडीएस अमाउंट डिडक्ट हुआ होगा तो यहां पर आपको उसकी सारी डिटेल देखने को मिल जाती है अब आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको Total Tax Liability के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद अगर किसी भी तरीके का टैक्स भुगतान करना होगा तो वह आपको दिखेगा आपको उसको भुगतान कर देना है अगर जीरो है तब आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Preview Return के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Proceed To Validation के ऑप्शन पर क्लिक करके Validate कर लेना है इस तरीके से आप आइटीआर फाइल कर सकते हैं ।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपको आर्टिकल समझने में कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हम आपके कमेंट का जवाब तुरंत देंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं