Atal Pension Yojana Form Kaise Bharen | अटल पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें ?

0

अटल पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएँगे कि अटल पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें ? तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अटल पेंशन योजना के बारे में अटल पेंशन योजना के लिए अब आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं अटल पेंशन योजना की खास बात यह है कि इसमें जो पेंशन का अमाउंट है वह खुदसे ही आप चुन सकते हैं और जो भी पेंशन अमाउंट को आप चुनते हैं आपकी उम्र पूरी होने पर वह पेंशन अमाउंट आपको मिलना शुरू हो जाती है इसमें पेंशन के अलावा कई सारे और भी बेनिफिट आपको दिए जाते हैं तो आजके इस आर्टिकल में हम इसी पेंशन योजना के बारे में डिसकस करने वाले हैं कि अटल पेंशन योजना क्या है इसकी क्या एलिजिबिलिटी है और किस तरीके से आपको कब और कैसे इसके बेनिफिट दिए जाते हैं और कैसे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ तो चलिए जान लेते हैं कैसे करना है। 

तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं अटल पेंशन योजना में मिलने वाले बेनिफिट के बारे में 1. अटल पेंशन योजना में आपको गारंटीड पेंशन दी जाती है जिसमे कि आप 1000 रूपये से लेकर के 5000 रूपये के बीच में कोई भी पेंशन अमाउंट आप खुदसे ही चुन सकते हैं और यहाँ पर जो भी पेंशन अमाउंट आप चुनते हैं वह पेंशन आपको लाइफ टाइम के लिए मिलती रहती है जब तक आप जीवित रहते हैं 2. जो भी आपने पेंशन अमाउंट चुना होगा वह पेंशन अमाउंट आपको तो लाइफ टाइम मिलता ही रहता है उसी के साथ में आपकी मृत्यु होने के बाद में जो पेंशन का अमाउंट है वही पेंशन उसकी जो पत्नी है यदि पत्नी ने ले रखा है तो उसके पति को मिलता रहता है जब तक वह जीवित रहता है 3. जो भी पेंशन धारक है उसके मृत्यु के बाद में उसके पत्नी की भी अगर मृत्यु हो जाती है तो यहाँ पर जो भी पेंशनर का नॉमिनी होगा जिसको भी नॉमिनी रखा गया होगा उसको 1 लाख 70000 रूपये से लेकर के 8 लाख 50000 रूपये के बीच में कोई एक मुस्त अमाउंट उसके नॉमिनी को दिया जायेगा जो भी नॉमिनी रखा गया होगा। 

आप पेंशन का जो अमाउंट है वह खुदसे ही चूज़ कर सकते हैं जिसमे कि आप 1000 रूपये से लेकर के 5000 रूपये के बीच में पेंशन अमाउंट चुन सकते हैं 60 साल पुरे होने के बाद में आपकी यह जो पेंशन है आपके बैंक अकाउंट में हर महीने आना शुरू हो जाती है इस पेंशन का लाभ लेने के लिए  आपको खुदसे ही अपनी तरफ से कुछ कंट्रीब्यूशन करने की ज़रूरत होती है कुछ पैसा सरकार भी इसमें कंट्रीब्यूट करती है जिसमे कि आपका जो भी प्रीमियम होगा उसका 50% मैक्सिमम हर साल 1000 रूपये सरकार इसमें कंट्रीब्यूशन करती है लेकिन उस पैसे का लाभ लेने के लिए आपने सरकार की अदर सोशल सिक्योरिटी की जो स्कीम है उनमें कोई भी बेनिफिट हासिल ना किया हो तो आप उस पैसे को ले सकते हैं योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कंट्रीब्यूशन आपको कितना करना है यह बताने से पहले मैं आपको इस योजना की एलिजिबिलिटी बता देता हूँ कौन-कौन लोग इस योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं। 

कोई भी असंगठित छेत्र में काम करने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है असंगठित का मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति जो सरकारी नौकर नहीं है या फिर किसी भी ऐसी प्राइवेट कंपनी में काम नहीं करता है जहाँ पर उसे कोई पेंशन दी जा रही है असंगठित छेत्र में कौन-कौन लोग आते हैं मैं आपको कुछ लोगों को बता देता हूँ जैसे कि कोई भी किराने की दुकान वाला, कोई भी किसान या फल वाला, दूध वाला, सब्ज़ी वाला, इसके अलावा मज़दूर इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है अप्लाई करने के लिए आवेदक एक इंडियन सिटीजन होना चाहिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए अब मैं आपको बता देता हूँ कि आपको अपनी तरफ से कितना कंट्रीब्यूशन करना होगा लिंक पर npscra.nsdl.co.in क्लिक करके आप Contribution चार्ट को देख सकते हैं कंट्रीब्यूशन आपकी उम्र के हिसाब से डिपेंड करता है आप जितना पहले इस पॉलिसी में एंटर करेंगे उतना ही कम पैसा आपको जमा करना होगा अगर हम 23 वर्ष की उम्र में एंटर होते हैं तब हमें 37 साल तक पैसा जमा करना होता है और अगर आप 1000 रूपये की पेंशन ले रहे हैं तो आपको 64 रूपये हर महीने जमा करने होंगे वहीँ अगर आप 2000 रूपये की पेंशन ले रहे हैं तो 127 रूपये हर महीने जमा करना होगा और वहीँ अगर आप 3000 रूपये की पेंशन ले रहे हैं तो आपको हर महीने 192 रूपये जमा करना है 4000 रूपये की पेंशन पर 254 रूपये जमा करने हैं और 5000 रूपये की पेंशन पर आपको 318 रूपये जमा करने हैं यह आपको हर महीने जमा करने होंगे आपकी पेंशन अमाउंट के हिसाब से अब हम जान लेते हैं की किस तरीके से हमें ऑनलाइन ही आवेदन करना है। 

सबसे पहले आपको लिंक पर npscra.nsdl.co.in क्लिक करके वेबसाइट को ओपेन कर लेना है उसके बाद Open Your NPS Account / Contribute Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद ATAL PENSION YOJANA के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद APY REGISTRATION के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है उसके बाद ईमेल आईडी डालनी है उसके बाद आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर को डालना है उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का LAST DIGIT डालना है और आधार कार्ड की XML फाइल अपलोड करनी है लिंक पर myaadhaar.uidai.gov.in क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड की XML फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं XML फाइल डाउनलोड करते समय आपको 4 डिजिट का पासवर्ड सेट कर लेना है आधार कार्ड की XML फाइल अपलोड करने के बाद 4 डिजिट वाला पासवर्ड डालकर और कैप्चा कोड डालकर CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इस तरीके से आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन होने के बाद में आपकी यह पेंशन आपके अकाउंट से लिंक हो जाती है जिसमें कि आपको हर महीने पैसे को जमा करने की भी ज़रूरत नहीं है आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक हर महीने पेंशन का पैसा कट होता रहता है और 60 वर्ष उम्र पूरी होने के बाद में आपके उसी अकाउंट में पेंशन का जो अमाउंट है वह आना शुरू हो जाता है इस पेंशन योजना का सरकार की तरफ से पैन की तरह का कार्ड भी दिया जाता है 20 से 25 दिनों के बाद यह आपके घर के पते पर आ जाता है। 

अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपको आर्टिकल समझने में कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट ज़रूर करें हम आपके कमेंट का जवाब तुरंत आपको देंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)