Google Question Hub Kya Hai In Hindi | गूगल क्वेश्चन हब क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ?

0

गूगल क्वेश्चन हब क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएंगे कि गूगल क्वेश्चन हब क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ? तो चलिए शुरू करते हैं ।

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि गूगल क्वेश्चन हब क्या होता है इसका इस्तेमाल क्या है कैसे आप इससे फायदा उठा सकते हैं इन सभी चीज़ों की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलेगी इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि गूगल क्वेश्चन हब क्या होता है ? दोस्तों आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह एक क्वेश्चन हब है जी हां दोस्तों गूगल क्वेश्चन हब गूगल के ही द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्रोडक्ट है एक ऐसा टूल है जिसमें वह सारे सवाल रखे जाते हैं जिनका जवाब गूगल पर सर्च करने पर नहीं मिलता है अगर आप कोई क्वेश्चन गूगल पर सर्च करते हैं और उसका जवाब आपको नहीं मिल पाता है तो उस क्वेश्चन को उठाकर गूगल अपने क्वेश्चन हब में डाल देता है और क्वेश्चन हब में डाले गए सभी सवाल जितने भी ब्लॉगर्स होते हैं जितने भी यूट्यूबर्स होते हैं उनके सामने जाते हैं और वह लोग उन सवालों पर कॉन्टेंट तैयार करते हैं तो दोस्तों गूगल क्वेश्चन हब इस तरह से बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद टूल है ।

अगर आप एक यूट्यूबर हैं और आप एक ब्लॉगर हैं तो वाकई में आपके लिए यह टूल बहुत ही अच्छा होने वाला है दोस्तों कैसे आपको इसका यूज़ करना है वह भी मैं आपको बता देता हूँ क्योंकि अगर आप इसका यूज़ करेंगे तो 100 % अपने ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट पर या फिर अपने यूट्यूब चैनल पर ज़्यादा से ज़्यादा ट्रैफिक ला पाएंगे तो चलिए दोस्तों अब हम यह जान लेते हैं कि गूगल क्वेश्चन हब का यूज़ कैसे करना है ? सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Google Question Hub टाइप करके सर्च कर लेना है और गूगल क्वेश्चन हब की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक questionhub.withgoogle.com पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।

दोस्तों इसमें एक फायदा और है अगर आप एक ब्लॉगर हैं अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आपको नए-नए टॉपिक इसी गूगल क्वेश्चन हब से ही मिलेंगे जिनपर आप वीडियोज़ बना सकते हैं और जिनपर आप अपनी पोस्ट लिख सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है ईमेल आईडी आपको वही डालना है जिस ईमेल आईडी से आपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल बनाया है और उसी जीमेल आईडी से गूगल सर्च कंसोल में भी अकाउंट बना होना चाहिए जिससे आप गूगल क्वेश्चन हब यूज़ करेंगे जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर और कुछ डिटेल्स भरकर आपको गूगल क्वेश्चन हब में अकाउंट बना लेना है ।

गूगल क्वेश्चन हब में अकाउंट बनाने के बाद आपको गूगल क्वेश्चन हब के सर्च बार में उस टॉपिक को सर्च करना होता है जिस टॉपिक के ऊपर आपने अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखा हुआ है सर्च करने के बाद आपको क्वेश्चन मिल जाएंगे और आपको उसका जवाब देना होता है जवाब देने के लिए आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट की पोस्ट का यूआरएल या फिर यूट्यूब चैनल की वीडियो का यूआरएल डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आपके आर्टिकल का यूआरएल गूगल क्वेश्चन हब में सबमिट हो जाता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ज़्यादा ट्रैफिक आने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)