Blogger Me Privacy Policy Page Kaise Banayen | ब्लॉगर में प्राइवेसी पॉलिसी पेज कैसे बनाएं ?

0

ब्लॉगर में प्राइवेसी पॉलिसी पेज कैसे बनाएं ?

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है समरीन इंस्टिट्यूट में आज हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगर में प्राइवेसी पॉलिसी पेज कैसे बनाएं ? तो चलिए शुरू करते हैं ।

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि ब्लॉगर में प्राइवेसी पॉलिसी पेज कैसे बनाएं ? अगर आप ब्लॉग वेबसाइट के अंदर Privacy Policy, Disclaimer, Terms And Conditions, About Us, Contact Us पेज नहीं बनाते हैं तब आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जल्दी नहीं मिलेगा इसीलिए जब कभी भी आप ब्लॉग वेबसाइट बनाएं तो यह सब पेज ज़रूर बनाएं यह सारे पेज ब्लॉग वेबसाइट के अंदर बनाने से आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल बहुत जल्दी मिल जाता है तो किस तरीके से इन सभी पेज को क्रिएट करना है इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ इसीलिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें ताकि आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो चलिए जान लेते हैं पेज को क्रिएट कैसे करना है ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से या फिर लैपटॉप से गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करना है और सर्च बार में Blogger टाइप करके सर्च कर लेना है और ब्लॉगर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक blogger.com पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है अब आपको Pages के ऑप्शन पर क्लिक करके New Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद टाइटल के अंदर Privacy Policy टाइप कर देना है और गूगल के नए टैब में जाकर Privacy Policy Generator टाइप करके सर्च कर लेना है और प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक privacypolicygenerator.info पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं ।

अब आपको सबसे पहले Company Name के अंदर आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद Website Name के अंदर भी आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है कुछ इस तरीके से samreeninstitute.com वेबसाइट का यूआरएल डालने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद सभी में No ऑप्शन को सेलेक्ट करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है उसके बाद राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद ईमेल आईडी डालकर Generate My Privacy Policy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपको पूरे प्राइवेसी पॉलिसी कंटेंट को कॉपी करके ब्लॉगर के अंदर जाकर Privacy Policy पेज के अंदर कंटेंट को पेस्ट करके पब्लिश कर देना है ।

अब हमें Disclaimer पेज बनाना है जिसके लिए हमें फिर से गूगल के नए टैब में आकर Disclaimer Generator टाइप करके सर्च कर लेना है और डिस्क्लेमर जनरेटर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक disclaimergenerator.net पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Company Name के अंदर आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद Website Name के अंदर आपको अपनी वेबसाइट का नाम दोबारा से डालना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है उसके बाद राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद ईमेल आईडी डालकर Generate My Disclaimer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपको डिस्क्लेमर के पूरे कंटेंट को कॉपी करके ब्लॉगर के अंदर जाकर Pages ऑप्शन के अंदर जाकर New Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है टाइटल में आपको Disclaimer टाइप करना है और जो कंटेंट आपने कॉपी किया था उसे डालकर पब्लिश कर देना है ।

अब हमें टर्म्स एंड कंडीशन्स पेज को क्रिएट करना है जिसके लिए हमें गूगल के नए टैब में जाकर Terms And Condition Generator टाइप करके सर्च कर लेना है और टर्म्स एंड कंडीशन्स जनरेटर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपेन कर लेना है या फिर आप लिंक termsandconditionsgenerator.com पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपेन कर सकते हैं वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Company Name में आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद Website Name में दोबारा से वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है उसके बाद राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद ईमेल आईडी डालकर Generate My Terms And Conditions के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और टर्म्स एंड कंडीशन्स वाले पूरे कंटेंट को कॉपी कर लेना है उसके बाद ब्लॉगर के अंदर जाकर Pages के ऑप्शन पर क्लिक करके New Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद टाइटल में Terms And Conditions टाइप करके कंटेंट के अंदर जो आप कंटेंट कॉपी किये हैं उसे पेस्ट करके पब्लिश कर देना है अब आपको अपने हिसाब से About Us, Contact Us का पेज भी बना लेना है इस तरीके से आप सभी पेजेस को क्रिएट कर सकते हैं ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।

-: अधिक आर्टिकल पढ़ें :-

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

एक टिप्पणी भेजें (0)